शाहजहाँपुर

प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन का जेल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया शुभारंभ

अजय कुमार (संवाददाता)

शाहजहांपुर। मंगलवार को शाहजहांपुर जेल में प्रधान मन्त्री कौशल विकास मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तत्वावधान में बंदियों को आत्मनिर्भर बनाकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए इलेक्ट्रिशियन के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही दिनांक 25/12/2022 से 02/01/2023 तक चले खेलकूद महोत्सव के विजेता बंदियों को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस आनंद व अपर जिला मजिस्ट्रेट न्यायिक राशिद खान ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व द्वीप प्रज्ज्वलित किए साथ ही इलेक्ट्रिशियन के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक भी मौजूद रहे। जेल अधीक्षक ने बताया कि 60 बंदियों को प्रशिक्षित करने का कार्य अगले तीन महीने तक चलेगा। इसके साथ ही हैंडीक्राफ्ट्स व अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किए जाएंगे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस आनंद द्वारा खेलकूद समारोह की बालीवाल, बैडमिंटन, रस्साकशी, ऊंची कूद, लम्बी कूद, 100 मीटर दौड़,बोरा दौड़,खो-खो ,बैलून रेस लूडो,कैरम चैस आदि प्रतियोगिताओं कराई गई साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने वस्त्र भेंट कर पुरस्कार भी दिया सभी बंदी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अपर जिला मजिस्ट्रेट के हाथों पुरस्कृत होकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर खुश हो रहे थे तथा बार-बार धन्यवाद ज्ञापित कर कृतघ्नता जाहिर कर रहे थे।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button