Monday, May 29, 2023

पूर्वांचल वेबसीरीज की शूटिंग में ब्यस्त रुपेश मिश्रा

Must Read

कुलदीप चौरसिया (संवाददाता)

मुंबई। यशी फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले मुंबई में बन रही पूर्वांचल वेबसीरीज की शूटिंग में रुपेश मिश्रा व्यस्त हैं। इस वेबसीरीज मे दिनेश लाल यादव “निरहुआ” के दोस्त की अहम किरदार निभा रहे हैं। आज कल रुपेश मिश्रा चर्चा में बने हुए हैं, हाल में ही रिलीज हुई पॉवर स्टार पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म मेरा भारत महान में अहम भूमिका निभाई है। और अब बड़े पैमाने पर बन रही पूर्वांचल वेबसीरीज में भी शानदार अभिनय करते नजर आएंगे। इस वेबसीरीज मे निरहुआ के चार दोस्त हैं उन्ही में से एक रुपेश भी है। रुपेश मिश्रा ने बताया कि इस वेबसीरीज की स्टोरी पूर्वांचल में हुई घटनाओं की है जो क्राइम, पॉलिटिक्स, पुलिस रिवेंज पर आधारित है।
यह वेबसीरीज चौपाल ओ. टी. टी. पर रिलीज की जाएगी। जिसके निर्माता अभय सिन्हा हैं एवं लेखक -निर्देशक धीरज पंडित हैं। वहीं फाइट मास्टर दिलीप यादव और डी ओ पी वासु दा है।
मुख्य भूमिका में दिनेश लाल यादव “निरहुआ”, अम्रपाली दुबे, रुपेश मिश्रा, वासु, अवधेश मिश्रा, अयाज खान, नवीन पांडेय, माया यादव, राज सिंह, बिजेंद्र झा, राहुल, चंचलेश, ललितेश व अन्य कलाकार अभिनय करते नजर आएंगे। पी आर ओ कुलदीप चौरसिया।

ताज़ा ख़बरें

निर्विवाद उत्तराधिकार दर्ज कराने को 30 मई से चलेगा दो माह का विशेष अभियान – डीएम

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) सोनभद्र । राज्य सरकार निर्विवाद उत्तराधिकारियों के नाम खतौनी में दर्ज करने के लिए 30 मई...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page