Sunday, May 28, 2023

भाजपा नेता ने सपरिवार दूरह क्षेत्र मे गरीब तबके वृद्धाजन को किया कंबल वितरण

Must Read

राकेश चौबे

मारकुंडी, सोनभद्र। भाजपा नेता एंव पूर्व चोपन मंडल महामंत्री विकास पटेल अपने सपरिवार समेत मंगलवार की सुबह चोपन विकास खण्ड के दुरह ग्रामीण क्षेत्र ग्राम पंचायत गुरदह व करमदाड़ टोले मे पहुंच कर कई सैकड़ो कंबल वितरण कर गरीबो वृद्धाजन को राहत भीषण ठंड मे राहत देने का कार्य किया किया है। कंबल पाते हुए जरूरत मंदो के चेहरे खिल उठे तथा भाजपा नेता विकास पटेल के पुरे परिवार को अपना शुभ आशिर्वाद भी दिया। इस अवसर पर विकास पटेल ने जरूरत मंदो तथा वृद्धाजनो से कहा की तन समर्पित मन समर्पित और यह जीवन समर्पित की भाव से गरीबों की सेवा करने से मन को शांति मिलती हैं। जब भी किसी गरीब को कोई आवश्यक सामग्री की आवश्यक हो तो बिना झिझक के हमे बताए अपने स्तर व पार्टी के स्तर से जो भी आवश्यक्ता होगी उसे पुरा कराने की हर संभव प्रयास कर के समस्याओ का निस्तारण सुनिश्चित कराया जाएगा। यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीबो के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है जिससे हम कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है की अपने स्तर से गरीबो जरूरत मंदो की सेवा करे। इसी क्रम मे भीषण ठंड व शीतलहर को देखते हुए अपने स्तर से पुरे परिवार के साथ कंबल वितरण का आयोजन कर जरूरत मंदो की सेवा की जा रही है। जिससे आम जनमानस मे संदेश जाएगा जिससे लोग स्वम की सहायता से गरीबो की सेवा कर सके।

इस अवसर पर विकास पटेल की माता सुमन पटेल, धर्म पत्नी शालू सिंह, चोपन मंडल उपाध्यक्ष एडवोकेट प्रेम पटेल, जयप्रकाश सिंह, अखिलेश पटेल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य लल्ला, बूथ अध्यक्ष सियाराम आदि लोग मौजूद रहें।

ताज़ा ख़बरें

दो बाइक का आपस में हुआ भिड़ंत, दो घायल, वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता) डाला । स्थानीय चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई पर दो बाइक का आपस मे हुआ...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page