रमेश ( संवाददाता )

दुद्धी। भाउराव देवरस राजकीय महाविद्यालय दुद्धी में निर्धारित छात्र संघ चुनाव को स्थगित किए जाने से आक्रोशित अपना दल एस के छात्र मंच के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपा और जल्द चुनाव कराने की मांग की।
एसडीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि कॉलेज प्रशासन द्वारा सूचना जारी किया गया था कि 9 जनवरी को पर्चा दाखिला तथा 10 को आवेदन वैधता की जांच तथा 17 जनवरी को मतदान का दिन तय किया गया था। जिसमें अपना दल एस द्वारा अधिकृत प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए कुमारी प्रियंका महामंत्री पद हेतु ललन सिंह पुस्तकालय मंत्री हेतु राधिका सिंह विज्ञान संकाय हेतु संजय प्रसाद व कला संकाय हेतु कुमारी आकृति ने नामांकन किया।जिसमें
पुस्तकालय मंत्री राधिका सिंह व विज्ञान संकाय में संजय प्रसाद का लगभग निर्विरोध निर्वाचित होना तय था क्योंकि इनके विरुद्ध किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया।
इतनी प्रक्रिया के पश्चात कॉलेज प्रशासन द्वारा अचानक से छात्र संघ चुनाव को बिना कारण बताए स्थगित करना छात्र राजनीति की व लोकतंत्र की हत्या है।
इस दौरान अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधि मंच के अभिषेक चौबे, जिला अध्यक्ष राकेश पटेल, जिला मीडिया प्रभारी विकास पटेल, चुनाव प्रभारी व पूर्व पुस्तकालय मंत्री आसमा बानो, प्रियंका, राधिका सिंह, ललन सिंह, आकृति, संजय प्रसाद सहित अन्य छात्र नेता उपस्थित रहे।