Sunday, May 28, 2023

मोबाइल मेडिकल केयर यूनिट द्वारा ग्रामीणों का किया गया निःशुल्क इलाज

Must Read

रमेश ( संवाददाता )

दुद्धी।दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के बैरखड़ में हंस फाउंडेशन की ओर से संचालित मोबाइल मेडिकल केयर यूनिट टीम द्वारा निःशुल्क इलाज किया गया। मोबाइल मेडिकल यूनिट के मेडिकल अफसर डॉ विनय श्रीवास्तव ने बताया कि फाउंडेशन के द्वारा जरूरतमंदों का निःशुल्क इलाज एवं परामर्श के साथ साथ निःशुल्क दवा का भी वितरण किया जाता है।उन्होंने बताया कि फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क इलाज के लिए दुद्धी ब्लॉक के 20 गांवों का चयन किया गया है। चयनित गांवों में हर महीने एक बार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है।बैरखड़ में शुक्रवार को 58 मरीजों का इलाज किया गया।
ग्राम प्रधान बैरखड़ उदय पाल व अन्य ग्रामीणों ने निःशुल्क इलाज एवं दवा वितरण की सराहना करते हुए कहा कि यह गरीबों के लिए एक अच्छी पहल है।
निःशुल्क इलाज कैम्प के दौरान डॉ रुचि,फार्मशिष्ट संजीव,रणदीप एलटी,मनीष यादव पायलेट सहित अन्य मौजूद रहे।

ताज़ा ख़बरें

दो बाइक का आपस में हुआ भिड़ंत, दो घायल, वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता) डाला । स्थानीय चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई पर दो बाइक का आपस मे हुआ...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page