Sunday, June 4, 2023

भाकपा 18 को करेगा जिला घेराव

Must Read

राजेश कुमार (संवाददाता)

बभनी । ग्राम पंचायत संवरा में प्राइमरी स्कूल से लेकर धन सिंह के घर तक लोक निर्माण विभाग द्वारा छोड़ी गई सड़क दुर्घटना का सबब बन गई है लिखित शिकायत खण्ड विकास अधिकारी बभनी को किया परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई।नवंबर माह में जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को पत्राचार किया परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे आक्रोशित ग्रामीण 18 जनवरी को बड़े पैमाने पर जिला मुख्यालय का घेराव करेंगे।इस दौरान पोखरा, चौंना, घाघरा, संवरा, डूभा, जीगनहवा, सतबहनी, बभनी, खोतोमहुवा,बाजिया, गांव गांव में प्रचार प्रसार भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सह सचिव देवकुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व किया जाएगा बैठक में । उपस्थित लोगों में दयाशंकर, धनसिंह, संत कुमार, राम प्रसाद गोड, फुलबसिया देवी, मानदेव, रामलखन सिंह आदि उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बरें

भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा है पुल ताश के पत्तों की भरभरा कर गिरा, कोई जनहानि नहीं

बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा है पुल रविवार को ताश के पत्तों की भरभरा कर...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page