Sonbhadra news : ओबरा एसडीएम से मिले युवजन सभा के प्रदेश सचिव प्रदीप यादव, पांच स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग एसडीएम ने दिया आश्वासन
ओबरा एसडीएम विवेक सिंह को तहसील में सौंपा ज्ञापन प्रदीप यादव ने क्षेत्र में लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की।

sonbhadra
3:21 PM, July 9, 2025
ओबरा सोनभद्र । समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के प्रदेश सचिव प्रदीप यादव ने ओबरा एसडीएम विवेक सिंह को तहसील में सौंपा ज्ञापन प्रदीप यादव ने क्षेत्र में लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की।
ज्ञापन में पांच स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की गई है जिसमें महलपुर विद्यालय, गोठानी सोमनाथ मंदिर, अगोरी खास विद्यालय, चौरा तिराहा और बिजौरा विद्यालय, स्थानीय लोग लंबे समय से इस मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रदीप यादव ने बताया कि संबंधित विभाग की ओर से कोई अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है, क्षेत्र में लगातार हो रही दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है परंतु अब तक ना तो प्रशासन और ना ही यातायात विभाग की ओर से तेज रफ्तार वाहनों पर कोई नियंत्रण किया गया है।
एसडीएम विवेक सिंह ने ज्ञापन मिलते हैं पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से बात की उन्होंने स्पीड ब्रेकर की मांग पर कार्यवाही का आश्वासन दिया सिंदुरिया भरहरी मार्ग दो राज्यों को जोड़ता है इसलिए स्पीड ब्रेकर लगाने में कुछ समय लग सकता है, एसडीएम ने कहा कि यात्रियों की सुविधा का भी ध्यान रखा जाएगा।