Sonbhadra News :एक नकलची नकल करते हुए धराया, रिस्टिकेट
भाऊ राव देवरस राजकीय महाविद्याल में बुधवार को बीएड एवं बीपीएड की परीक्षा के दौरान 1 नकलची नकल करते हुए पकड़ा गया।जिसे कक्ष निरीक्षक द्वारा रिस्टिकेट कर दिया गया। महाविद्याल के प्राचार्य डॉ रामसेवक सिंह

sonbhadra
7:51 PM, July 9, 2025
आर के सिंह (संवाददाता)
दुद्धी, सोनभद्र। भाऊ राव देवरस राजकीय महाविद्याल में बुधवार को बीएड एवं बीपीएड की परीक्षा के दौरान 1 नकलची नकल करते हुए पकड़ा गया।जिसे कक्ष निरीक्षक द्वारा रिस्टिकेट कर दिया गया। महाविद्याल के प्राचार्य डॉ रामसेवक सिंह यादव ने बताया कि बुधवार को बीएड की परीक्षा में 1 नकलची नकल करते पकड़े गया हैं,जिसे तत्काल रिस्टिकेट कर दिया गया।उन्होंने बताया कि महाविद्याल में इस समय सेमेस्टर परीक्षाएं संचालित हैं, जिसे विश्वविद्यालय की गाइडलाइन के अनुसार सम्पन्न करायी जा रही हैं।