Sonbhadra News :एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत तहसील परिसर में एसडीएम ने किया पौधरोपड़
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत तहसील परिसर में एसडीएम ने किया पौधरोपड़

sonbhadra
7:54 PM, July 9, 2025
आर के सिंह (संवाददाता)
दुद्धी, सोनभद्र। एक पेड़ मां के नाम के तहत चल रहें पौधरोपड़ अभियान के तहत बुधवार को दुद्धी तहसील परिसर में एसडीएम निखिल यादव ने पौधरोपड़ किया। तहसील परिसर के खाली भूमि पर पौधरोपड़ के बाद उन्होंने कहा कि तहसील के सभी अधिकारी कर्मचारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र एवं अपने -अपने घरों में 5-5 पौधे जरूर लगाएं और उसका पालन पोषण अपने बच्चों की तरह करें, क्योंकि पौधों का मानव जीवन से सीधा संबंध हैं। पेड़ पौधों के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा हैं इसलिए पौधे मानव जीवन के पूरक हैं क्योंकि दोनों एक दूसरे पर निर्भर रहते हैं। मनुष्य के लिए प्राण वायु गैस कहे जाने वाले आक्सीजन गैस पेड़ पौधों से मिलती हैं। पौधे आक्सीजन गैस छोड़ते हैं और कार्बन डाईअक्साइड गैस ग्रहण करते हैं तो वहीं मनुष्य अक्सीजन गैस ग्रहण करता जबकि कार्बन डाईअक्साइड गैस छोड़ता हैं। इसलिए आपलोग समझ सकते हैं कि मनुष्य के साथ -साथ बरसात सहित वातावरण को भी शुद्ध करने में पेड़ पौधों का कितना बड़ा योगदान हैं।तहसील में पौधोंरोपड के दौरान तहसीलदार अंजनी गुप्ता, नायब तहसीलदार ओपी सिंह,स्टेनो बाबू बिजेंद्र सिंह, लेखपाल विनय गुप्ता, संतोष यादव सहित अन्य मौजूद रहे।