Sonbhadra news :बीआरसी परिसर में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया पौधरोपड़
प्रदेश स्तरीय वृक्षारोपण अभियान के क्रम में बीआरसी,दुद्धी परिसर स्थित कंपोजिट विद्यालय दुद्धी और कन्या पूर्व मा. वि. दुद्धी में प्रेम शंकर राम (खण्ड शिक्षा अधिकारी,दुद्धी) द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम

sonbhadra
8:08 PM, July 9, 2025
आर के सिंह (संवाददाता) दुद्धी, सोनभद्र।प्रदेश स्तरीय वृक्षारोपण अभियान के क्रम में बीआरसी,दुद्धी परिसर स्थित कंपोजिट विद्यालय दुद्धी और कन्या पूर्व मा. वि. दुद्धी में प्रेम शंकर राम (खण्ड शिक्षा अधिकारी,दुद्धी) द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम तहत " एक पेड़ मां के नाम - 2.0" का शुभारंभ किया गया।इस बाबत प्रेम शंकर राम ने कहा कि सभी शिक्षकों को गांव गांव में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलानी चाहिए। वृक्षों का कटान नहीं होना चाहिए।वृक्ष रहेंगे तभी जीवन रहेगा। शैलेश मोहन ने कहा कि यदि सभी व्यक्ति एक - एक पौधा लगायेंगे और उसे बचायेंगे तभी कुछ हद तक पर्यावरण प्रदूषण से निजात मिलेगा। विद्यालय परिसर स्थित सभी पौधों के लिए ट्री गार्ड की व्यवस्था किए हैं।इससे पौधों की सुरक्षा बनी रहेगी।इस अवसर पर शैलेश मोहन,माधुरी पाण्डेय,मनोज जायसवाल,जितेन्द्र चौबे, ओम प्रकाश, तत्सत तिवारी योगेश वर्मा, रेनू कन्नौजिया,विभा,अमिता तिवारी,निरंजन,आराधना, प्रियंका आदि उपस्थित थे।