Sonbhadra News : बेकाबू वाहन ने पोस्ट आफिस की बाउंड्री तोड़ी
तेज़ रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने पोस्ट ऑफिस की बाउंड्री वॉल तोड़ दी है। गनीमत रहीं कि इस दौरान किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ।

sonbhadra
7:55 PM, July 9, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन (सोनभद्र) । तेज़ रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने पोस्ट ऑफिस की बाउंड्री वॉल तोड़ दी है। गनीमत रहीं कि इस दौरान किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ। जिस समय दुर्घटना हुयी आवागमन कर रहे स्थानीय लोग और दुकानदार अपना कामकाज कर रहे थे। बेकाबू वाहन द्वारा दोबारा पोस्ट ऑफिस की बॉउंड्री वाल तोड़ने की घटना से स्थानीय लोग दहशत में आ गए।
इस हादसे में चालक और परिचालक को गंभीर चोट आयी है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक-परिचालक को अस्पताल भेजा गया है। बताया जाता है कि ओबरा से सामान
खाली कर रॉबर्ट्सगंज के लिए वाहन लेकर चालक परिचालक निकले थे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अचान कार-बाइक के सामने आने से य़ह दुर्घटना घटित हुई है। पोस्ट ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों ने कहा टूटे बॉउंड्री वॉल की क्षतिपूर्ति के लिए थाने में शिकायत की जाएगी।