Sonbhadra news : अनियंत्रित होकर कोयल लदी ट्रेलर ट्रक मारकुंडी घाटी में पलटी, बाल बाल बचा चालक
कोयला लोड करके ट्रेलर ट्रक कानपुर के लिए जा रही थी कि मारकुंडी घाटी के नए मोड में अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें चालक हल्की फुल्की चोट के साथ बाल बाल बच गया।

फोटो : रोड पर पलटी ट्रेलर ट्रक
sonbhadra
7:47 PM, January 8, 2025
राकेश चौबे/आनंद चौबे
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आज शाम 4 बजे के लगभग खड़िया से कोयला लोड करके ट्रेलर ट्रक कानपुर के लिए जा रही थी कि मारकुंडी घाटी के नए मोड में अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें चालक हल्की फुल्की चोट के साथ बाल बाल बच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेलर ट्रक खड़िया शक्तिनगर से कोयला लोड करके कानपुर निजी कंपनी में खाली करने के लिए जा रहा था कि मारकुंडी नए घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार चालक किसान पाल उम्र 45 वर्ष लगभग निवासी फतेहपुर को राहगीरों और अन्य ट्रक चालकों के सहयोग से ट्रक से बाहर निकाला गया जो हल्की फुल्की चोट के साथ बाल बाल बच गया। जिसके बाद चालक द्वारा पुलिस और सड़क निर्माण कंपनी को सूचना दे दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया।