Sonbhadra News : गम और अकीदत के माहौल में निकाला गया मुहर्रम का ताजिया जुलूस
गम और अकीदत के माहौल में मुहर्रम का ताजिया जुलूस और आलम निकाला गया। सुबह 7 बजे नगर के विभिन्न चौकों से ताजिया जुलूस डाला बाजार होते हुए अल्ट्राटेक परिसर से होते हुए अपने-अपने चौक पर वापस पहुंचे।

sonbhadra
8:26 PM, July 6, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । नगर में रविवार को गम और अकीदत के माहौल में मुहर्रम का ताजिया जुलूस और आलम निकाला गया। सुबह 7 बजे नगर के विभिन्न चौकों से ताजिया जुलूस डाला बाजार होते हुए अल्ट्राटेक परिसर से होते हुए अपने-अपने चौक पर वापस पहुंचे। इसके बाद दोपहर 3 बजे पुनः ताजिया जुलूस और आलम डाला बाजार होते हुए करबला को रवाना हुए, जहां ताजियों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।इस दौरान लोगों को शरबत, खिचड़ा आदि भी वितरित किया गया।
जुलूस में या हुसैन, या अली की सदाएं गूंजती रही। अकीदतमंदों ने सब्र, अमन और इंसानियत के लिए दुआ की।डाला चौकी प्रभारी आशीष कुमार पटेल मय फोर्स के साथ जुलूस में शांति व्यवस्था बनाए रखने में मुस्तैद रहे।
इस मौके पर रियाज अहमद, आमिल बेग, गुलाम मुस्तफा, परवेज आलम, दिलकुम, शोएब अहमद, एशहाक, जहीरूद्दीन, मुनव्वर, असरफ शाह, नियाज़, आफताब, मुमताज, नौशाद, जुम्मन, अमिनवाज, शहनवाज समेत हजारों लोग मौजूद रहे।