Sonbhadra News : जांच में तस्करी करने का मामला निकला फर्जी
स्थानीय चौकी क्षेत्र में एक घर से किशोरी के राजस्थान तस्करी किये जाने की सूचना मिलते ही डाला पुलिस में हड़कम्प मच गया । लेकिन जब जांच किया गया तो मामला फर्जी निकला ।

sonbhadra
12:10 AM, July 7, 2025
एम. शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । स्थानीय चौकी क्षेत्र में एक घर से किशोरी के राजस्थान तस्करी किये जाने की सूचना मिलते ही डाला पुलिस में हड़कम्प मच गया । लेकिन जब जांच किया गया तो मामला फर्जी निकला ।
जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर डाला चौकी क्षेत्र में नाबालिग किशोरी को तस्करी करके अन्य प्रदेश में बेचें जाने का मामला आते ही हडकंप मच गया। सूचना मिलते ही डाला पुलिस ने एक नाबालिग बालिका समेत चार लोगों चौकी लाकर पूछताछ में जुट गई। इस सन्दर्भ में डाला चौकी प्रभारी आशीष कुमार पटेल ने बताया कि मानव तस्करी की सूचना मिलते ही एक नाबालिग बालिका समेत चार लोगों को चौकी लाकर पूंछताछ की गई है, जांच पड़ताल के दौरान महिलाएं आर्केस्ट्रा में काम करने वाली निकली। परिजनों को बुलाकर सपू्र्द कर दिया गया है।