Sonbhadra News : खड़ी ट्रक में घुसी बाइक, एक की मौत, दूसरा गंभीर
बीजपुर-मुर्धवा मार्ग पर म्योरपुर के पतेरीटोला में रविवार की देर शाम तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से टकरा गयी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक घायल हो गया

sonbhadra
9:26 PM, July 6, 2025
एस प्रसाद (संवाददाता)
म्योरपुर (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र के बीजपुर-मुर्धवा मार्ग पर म्योरपुर के पतेरीटोला में रविवार की देर शाम तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से टकरा गयी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक काफी तेज रफ्तार में थी और बाइक सवारों ने हेलमेट भी नहीं लगाया था।मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जितेंद्र यादव (30) पुत्र लालजी यादव व सिकंदर गोड़ (32) पुत्र शिवप्रसाद गोड़ निवासी पिंडारी थाना बीजपुर बाइक से म्योरपुर की तरफ आ रहे थे। दोनों म्योरपुर के पतेरीटोला के पास पहुंचे ही थे कि बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से जा टकराई।हादसे में सिकंदर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक जितेन्द्र को पुलिस व एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक डा० पल्लवी सिन्हा ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।