Shahjahanpur news : जिला जेल शाहजहांपुर में विशाल चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन
शाहजहांपुर जेल में बंदियों के बेहतर स्वास्थ्य एवं बीमारियों से बचाव के लिए विशाल चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया

shahajahanpur
9:23 PM, July 6, 2025
शाहजहांपुर । आज शाहजहांपुर जेल में बंदियों के बेहतर स्वास्थ्य एवं बीमारियों से बचाव के लिए विशाल चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमें शहर के जाने-माने विभिन्न क्षेत्रों के चिकित्सा विशेषज्ञों ने भाग लिया यह विशाल चिकित्सा शिविर स्वयंसेवी संगठन सहयोग संस्था के सौजन्य से आयोजित किया गया। पैथोलॉजिस्ट के द्वारा विभिन्न प्रकार की मौके पर ही जांच भी की गई तथा शिविर में बंदियों को पर्याप्त दवाए भी संस्था के माध्यम से उपलब्ध कराई गई। साथ ही साथ यह भी आश्वासन दिया गया कि जो दवाए आवश्यक होगी उन्हें भी संस्था के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। इतने विशाल चिकित्सा शिविर को देखकर और इतने ज्यादा संख्या में डॉक्टर विशेषज्ञों को देखकर बंदियों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने अपनी अपनी तकलीफ के अनुसार विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श एवं इलाज कराया।
कारागार में निरुद्ध बंदियों के विशेषज्ञ चिकित्सको से इलाज करने की लंबी प्रक्रिया के चलते ज्यादा बंदियों को जिला अस्पताल या अन्य उच्च चिकित्सा संस्थान में भेज पाना मुश्किल होता है ऐसी स्थिति में बंदी के किसी बीमारी या तकलीफ से ग्रसित होने पर उसे तत्काल इलाज और परामर्श मिल जाए इसी विचार के तहत इस विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ताकि अधिक से अधिक बंदी यही विशेषज्ञ परामर्श ले सके और अपना इलाज करा सकें।आज के चिकित्सा शिविर में डॉ0 हेमेंद्र वर्मा- फिजिशियन, डॉ0 उजमा अफजाल-स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ अमित सिंह-भौतिक चिकित्सा, डॉ नमिता सिंह -भौतिक चिकित्सा, डॉ कृष्ण कांत तिवारी -फिजिशियन, डॉ संजय पाठक -नाक,कान गला रोग विशेषज्ञ, डॉ रजत अग्रवाल- दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ टीना अग्रवाल -दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ गरिमा गुप्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ अमित अस्थाना -पैथालौजिस्ट, डॉ शिव शास्त्री सामान्य चिकित्सक ने विभिन्न प्रकार के रोगी बंदियों का परामर्श एवं इलाज किया।इस शिविर में फार्मासिस्ट - केएम सिंह,शीवा खान ,गेंदल सिंह, प्रताप सिंह,समर,शिवम् ने बंदियों को विभिन्न प्रकार से मदद की।
सहयोग संस्था की तरफ से पदाधिकारियों में शाहनवाज़ खां, एडवोकेट,अनिल कुमार गुप्ता,प्रधान, रजनी गुप्ता, तराना जमाल, सोमेश यादव, जितेन्द्र सिंह अधिवक्ता, विकास सक्सेना, स्तुति गुप्ता, अनुराग गुप्ता, हरजीत सिंह, अमरदीप सिंह,शालू यादव,शिवम वर्मा,हरसिमरत कौर,अनवार भाई, नीलेश, संगीता गुप्ता ने पूरे मनोयोग से चिकित्सा शिविर में उपस्थित होकर चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में मदद की।
इस अवसर पर सहयोग संस्था के पदाधिकारियों ने आंखों से सम्बंधित एक विशाल चिकित्सा शिविर आयोजित करने का आश्वासन दिया जिसमें बंदियों की आई साइट चैक कर सभी नि:शुल्क चश्मा भेंट करने का कार्यक्रम है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने सहयोग संस्था के पदाधिकारियों व सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों का आभार प्रकट किया और सभी को माल्यार्पण कर एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।