Sonbhadra Breaking News : दुद्धी तहसील के अमीन की विषाक्त खाने से मौत, बेटे ने इस अधिकारी पर लगाया गंभीर आरोप
दुद्धी तहसील के अमीन की विषाक्त पदार्थ खाने से मौत, बेटे ने इस अधिकारी पर लगाया गंभीर आरोप

sonbhadra
1:35 PM, July 5, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन (सोनभद्र) ।
० दुद्धी तहसील के सरकारी अमीन की विषाक्त पदार्थ खाने से मौत
० अमीन अरुण कुमार पुत्र स्व0 हरि शंकर प्रसाद निवासी ग्राम महुली की मौत
० घर से निकलकर दुद्धी डिग्री कालेज के पीछे खाया विषाक्त पदार्थ
० विषाक्त पदार्थ खाने के बाद खुद घर वालों को फोन से दी थी सूचना
० दुद्धी सीसीएचसी से जिला अस्पताल के लिए हुए थे रेफर, लेकिन रास्ते में हो गयी मौत
० चोपन सीएचसी में रखा गया है शव
० अरुण कुमार की बभनी में थी तैनाती
० मृतक के बेटे के मुताबिक कई दिनों से चल रहे थे तनाव में
० बेटे ने बताया कुछ दिन पहले तहसीलदार दुद्धी ने डांटा था
० बेटे ने तहसीलदार दुद्धी पर लगाया गम्भीर आरोप, कहा- उनके आने के बाद से बढ़ा है तनाव
० बड़ी संख्या में प्रशासन के लोग चोपन अस्पताल पहुंचे