Sonbhadra News : दिल्ली विशाल मेगा मार्ट में आग लगने से सोनभद्र के युवक की मौत
दिल्ली के करोल बाग इलाके में विशाल मेगा मार्ट में आग लगने से सोनभद्र निवासी एक युवक की मौत हो गई। आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग ने दमकल की गाड़ियां भेजी। इसके बाद आग को काबू करने का प्रयास.....

sonbhadra
12:24 PM, July 5, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । दिल्ली के करोल बाग इलाके में विशाल मेगा मार्ट में आग लगने से सोनभद्र निवासी एक युवक की मौत हो गई। आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग ने दमकल की गाड़ियां भेजी। इसके बाद आग को काबू करने का प्रयास किया गया। वहीं युवक के मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।
सोनभद्र निवासी के रूप में हुई युवक की पहचान -
दिल्ली पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान सोनभद्र निवासी कुमार धीरेंद्र प्रताप सिंह (25वर्ष) पुत्र गिरीश प्रताप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस, दमकल और आपदा मोचन बल के कर्मियों के संयुक्त तलाश एवं बचाव अभियान के दौरान शव लिफ्ट के अंदर मिला। युवक के मौत की सुचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। युवक का बड़ा भाई मृतक का शव वापस लाने के लिए तत्काल ही दिल्ली के लिए रवाना हो गया। वहीं माँ और पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक के दो भाई और एक बहन हैं।
बताते चलें कि मृतक के पिता गिरीश प्रताप सिंह पूर्व पत्रकार व छायाकार रह चुके हैं और वर्तमान में अपनी प्रिंटिंग प्रेस चलाते हैं जबकि युवक दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता था।
मृतक के परिजनों के अनुसार, "दिल्ली पुलिस ने एक बयान में बताया कि शुक्रवार शाम करीब छह बजकर 44 मिनट पर पदम सिंह रोड स्थित चार मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी। बयान में कहा गया कि यह विशाल मेगा मार्ट का आउटलेट है। आग इमारत की दूसरी मंजिल तक ही सीमित रही। वहीं लिफ्ट में युवक का शव बरामद हुआ है।"