जानी मानी फ़िल्म अभिनेत्री रेशमा शेख व राहुल सिंह ने अकड़ू सास की शूटिंग कंप्लीट करके नई फिल्म को करने की कर रहे तैयारी
लखनऊ के बी के टी में खूबसूरत वादियों में भोजपुरी फिल्म अकड़ू सास की शूटिंग हाल ही पूरी करके मुम्बई लौटे हैं

sonbhadra
11:42 AM, July 5, 2025
कुलदीप चौरसिया
लखनऊ। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानीमानी अभिनेत्री रेशमा शैख व चुलबुले रिबेल स्टार राहुल सिंह इन दिनों लखनऊ के बी के टी में खूबसूरत वादियों में भोजपुरी फिल्म अकड़ू सास की शूटिंग हाल ही पूरी करके मुम्बई लौटे हैं और जाते ही नई फिल्म की तैयारी में व्यस्त हो गए। बैक टू बैक इनकी शानदार जोड़ी एक साथ फिल्मे की है विगत माह जीवन है दलदल की शूटिंग पूरी की थी, फिर अब अकड़ू सास व अन्य फिल्मे बैक टू बैक की है। दर्शकों को इनकी जोड़ी काफी पसंद आ रही है। कई सारी फिल्में रिलीज हुई थी जिसको दर्शकों ने खूब तारीफ की है व अन्य कई सारी फिल्मे रिलीज होने के लिए तैयार है जो बहुत जल्द ही रिलीज होंगी। राहुल सिंह व रेशमा शेख हमेशा कुछ नया करते नजर आ रहे हैं जोकि बेहतरीन अभिनय से लोगो के दिलो में एक अलग ही जगह बना ली है।
बात करे अकड़ू सास की तो यह फ़िल्म चोकस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाई गई है जोकि एक पारिवारिक फ़िल्म है जो अनोखी कहानी और परिवारिक वातावरण को देखते हुए फ़िल्म का निर्माण किया गया है । फ़िल्म के निर्देशक अखिलेश पांडेय है व निर्माता ललित गोयल हैं।
वहीं फ़िल्म के मुख्य भूमिका में राहुल सिंह, रेशम शेख, साहब लाल धारी, जे. पी. सिंह, विनोद शर्मा, पूनम रॉय, ज्ञान आर्या, इंदु मिश्रा, सीमा सिंह व अन्य कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है।