बिग न्यूज़राष्ट्रीय

ठाणे में केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, 7 लोगों की मौत, 48 लोग घायल

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रसायन बनाने वाले एक कारखाने में गुरुवार को विस्फोट होने के बाद आग लग गयी, जिसके कारण कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 48 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक डोंबिवली में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) क्षेत्र के फेज-दो में स्थित ‘अमुदान केमिकल कंपनी’ के एक बॉयलर में अपराह्न करीब 1.40 बजे विस्फोट होने से भीषण आग लग गई और आस-पास के कारखानों में भी फैल गई।

यह विस्फोट ठाणे के एमआईडीसी इलाके के फेज 2 में स्थित ओमेगा कैमिकल फैक्ट्री में हुआ है । फैक्ट्री के अंदर विस्फोट उस वक्त हुआ है जब कई कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे थे । बॉयलर में तकनीकि खराबी की वजह से विस्फोट होने की बात बताई जा रही है । वहीं इतने भीषण विस्फोट और आग लगने की खबर तुरंत दमकल और पुलिस को दी गई । मौके पर पुलिस और दमकल कर्मी पहुंचे हैं।

राज्य के इंडस्ट्रीज मिनिस्टर उदय सामंत के मुताबिक, यह फैक्ट्री बंद थी। मरने वालों में ज्यादातर लोग पास की फैक्ट्री के हैं। हादसे के वक्त वे उसमें काम कर रहे थे। राज्य उद्योग और श्रम विभाग ने एक बयान जारी कर कहा कि कारखाने में बॉयलर इंडियन बॉयलर एक्ट 1950 के तहत रजिस्टर्ड नहीं था।

उधर, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि केमिकल फैक्ट्री के आसपास की फैक्ट्रियों में कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है। हमारी प्राथमिकता उन लोगों को बचाना है।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page