सोनभद्र

Sonbhadra News : हिंडाल्को रामलीला मैदान में रोटरी मेले का सफल आयोजन

मनोज बर्मा (संवाददाता)

रेनुकूट (सोनभद्र) । रेणुकूट रोटरी क्लब की तरफ से रेणुकूट परिसर में रामनवमी मेला का सुंदर आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि हिंडालको संस्थान के सीओ ओ श्री एन नागेश वश्रीमती लक्ष्मी नागेश जी के द्वारा हुआ! निश्चित रूप से रामनवमी मेला में कल जबरदस्त रोटरी उत्साह व उन्माद देखने को मिला जो रेणुकूट के पटल पर रोटरी के प्रकाश से उज्ज्वलित रहा। जिसमें समस्त समस्त रेणुकूट नगर वासी मेला में भरपूर आनंद आनंद लिए, जिसमें विविध रंगी व्यंजन छोला भटूरा आइसक्रीम सबर बड़ा इडली समोसा, पेस्टी, टिक्की चाट -गोलगप्पे, दही बड़ा चाऊमीन पेटीज रसगुल्ला बनारसी छेना, गुलाब जामुन चमचम झलमुरी बेल का जूस पन्ना गाने का रस कुल्फी फालूदा इत्यादि सभी ने परिवर्तन और रोटरी का स्टॉल, वाडीलाल आइसक्रीम, बीकॉम चायवाला विनोद चार्ट मेवाड़ फालूदा रमेश छत वाला झलमुरी नंदू इत्यादि महत्वपूर्ण लोगों के अलग-अलग स्टाल लगाए गए इसके अतिरिक्त खेलकूद के लिए रोटेरियन हेमंत लोढ़ा जीने Rotract युवाओं के साथ मिलकर बखूबी अंदाज दिया इसके अतिरिक्त रोटरी स्टॉल खाने के स्टाल में अर्चना राठौर अमितl लोढ़ा भाभी ने अपने रोटरी स्टॉल के सबर बड़ा और इडली वह समोसा के साथ भीड़ को नियंत्रित में रखा राजेंद्र टोयोटा टाटा मोटर्स विश्वनाथ इंटरप्राइजेज की बुलेट जो दूर से चलकर मेला में आकर चार चांद लगाए इसके अतिरिक्त वनप्लस बिल्डर अवध बिल्डर वर्तमान मान्य बिल्डरों ने लोगों में खूब धूम मचाए !C S R के स्टॉल अपने होममेड सामानों से पूरे मेल को आकृष्ट किया आईपीएस स्कूल स्काईलैंड स्कूल रोटरी स्कूल जैन पैरामेडिकल स्कूल और अंत में महत्वपूर्ण इलाहाबाद से चलकर आए यूनाइटेड मेडिसिटी व इंस्टीट्यूट समस्त जनसमूह के बीच शिक्षा को लेकर विशिष्ट प्रतिनिधित्व किया !रोटरी अस्थाना जी ने अपने मेलोडियन स्टाइल अंदाज में माइक से लोगों तक पहुंचते रहे ! रोटेरियन संजय रूंथला अपने विशिष्ट प्रतिनिधित्व के साथ मंच पर निरंतर काबिज रहे !टिकट बुकिंग स्टॉल पर रोटेरियन दिनेश उपाध्याय रोटेरियन मनीष सिंह रोटेरियन मुकेश सिंह अपनी बखूबी भूमिका निभाई !मेला में रोटेरियन एन एन राय सर का विशेष मार्गदर्शन रहा इसके अतिरिक्त रोटेरियन सेंथिल नाथ रोटेरियन रघुवंशी सर रोटेरियन निमिषा मैडम पूर्व रोटेरियन रामजतन सर रोटेरियन सुनील मिश्रा सर रोटेरियन एसके पांडे सर डॉ नीलम व डॉक्टर प्रेमलता मैडम रोटेरियन संतोष रोटेरियन चंद्रशेखर शर्मा जी इत्यादि सभी का विशेष अतिरिक्त सहयोग मिला वभारी टिकट बुकिंग डॉ जिसमें विविध रंगी व्यंजन छोला भटूरा आइसक्रीम सबर बड़ा इडली समोसा प्रेस्टीज टिक्की चाट गोलगप्पे दही बड़ा चाऊमीन पेटीज रसगुल्ला बनारसी छेना गुलाब जामुन चमचम झलमुरी बेल का जूस पन्ना गाने का रस कुल्फी फालूदा इत्यादि सभी परिवर्तन रोटरी वाडीलाल वाडीलाल आइसक्रीम बीकॉम चायवाला विनोद चाट मेवाड़ फालूदा रमेश चाट वाला झलमुरी नंदू इत्यादि महत्वपूर्ण लोगों के अलग-अलग स्टाल लगाए गए इसके अतिरिक्त खेलकूद के लिए रोटेरियन हेमंत लोढ़ा ने रोटरी के युवाओं के साथ मिलकर बखूबी अंदाज दिया इसके अतिरिक्त रोटरी स्टॉल खाने के स्टाल में रोटेरियन अर्चना राठौर व अमित ने अपने रोटरी स्टॉल के सांभर बड़ा और इडली वह समोसा के साथ भीड़ को नियंत्रित में रखा। राजेंद्र टोयोटा टाटा मोटर्स विश्वनाथ इंटरप्राइजेज की बुलेट जो दूर से चलकर मेला में आकर चार चांद लगाए। इसके अतिरिक्त वनप्लस बिल्डर अवध बिल्डर वर्तमान मान्य बिल्डरों ने लोगों में खूब धूम मचाए। C S R के स्टॉल अपने होममेड सामानों से पूरे मेल को आकृष्ट किया ! बच्चों के बीच बं बंसी झूला आकर्षण का केंद्र रहा आईपीएस स्कूल, स्काईलैंड स्कूल, रोटरी स्कूल, जैन पैरामेडिकल स्कूल और अंत में महत्वपूर्ण इलाहाबाद से चलकर आए यूनाइटेड मेडिसिटी व इंस्टीट्यूट समस्त जन समुदाय के बीच शिक्षा को लेकर विशिष्ट प्रतिनिधित्व किया और पूरे मेल को स्पॉन्सर किया !रोटरी अस्थाना जी ने अपने मेलोडियन स्टाइल अंदाज में माइक से लोगों तक पहुंचते रहे! रोटेरियन संजय रूंथला अपने विशिष्ट प्रतिनिधित्व के साथ मंच पर निरंतर काबिज रहे! टिकट बुकिंग स्टॉल पर रोटेरियन दिनेश उपाध्याय रोटेरियन मनीष सिंह रोटेरियम शशि रोटेरियन मुकेश सिंह अपनी बखूबी भूमिका निभाई। मेला में रोटेरियन एन एन राय का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त रहा। मेला अध्यक्ष रोटेरियन संदीप ने बहुआयामी प्रतिनिधित्व किया

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button