सोनभद्र

Sonbhadra News : पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 315 ली0 अवैध देशी शराब के साथ 5 अभियुक्त गिरफ्तार

आनन्द कुमार चौबे/मुकेश अग्रवाल (संवाददाता)

सोनभद्र । सोनभद्र पुलिस ने जिरो ड्रग्स अभियान के तहत मंगलवार को अवैध शराब का ज़खीरा बरामद करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। दरअसल, मंगलवार की रात मुखबीर की सूचना पर रेनूकुट पुलिस, म्योरपुर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने खैराही में स्थित आश्रम मोड़ के पास से एक मकान में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक चार पहिया वाहन, दो बाइक, 7500 रुपये नगद व 315 लीटर अवैध नकली देशी शराब, उपकरण तथा केमिकल बरामद किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि “मंगलवार की रात पिपरी पुलिस, म्योरपुर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही में खैराही गाँव स्थित आश्रम मोड़ के पास स्थित एक मकान में छापेमारी कर नकली देशी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर करीब 315 ली0 अवैध नकली शराब, एक चार पहिया वाहन, दो बाइक, चार मोबाइल तथा 7500 रूपये नकद, अवैध शराब बनाने में मिक्स करने वाला रसायन व अन्य उपकरण जब्त किए गए हैं। इस संबंध में पाँच अभियुक्तों वाराणसी निवासी ज्ञान दत्त चतुर्वेदी पुत्र स्व0 हरीशचंद्र चौबे, भदोही निवासी विपुल सिंह उर्फ़ निशांत सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह, वाराणसी निवासी नितेश जायसवाल उर्फ़ गोलू पुत्र स्व0 जय प्रकाश, चुर्क निवासी प्रतिक सिंह पुत्र नरेंद्र कुमार सिंह तथा बीजपुर निवासी श्रीराम जायसवाल पुत्र बेला को गिरफ्तार किया गया है। पूछाताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वह लोगों का एक संगठित गिरोह है तथा उनके द्वारा म्योरपुर, बीजपुर, पिपरी, रेनूकुट आदि जगहों पर इनके व इनके गिरोह द्वारा अवैध नकली देशी शराब को असली बनाकर वाहन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बिक्री/तस्करी की जाती है।इनके विरुद्ध पूर्व में भी जनपद के कई थानों पर अभियोग पंजीकृत है।”

बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण –

1. प्रभारी निरीक्षक अमरजीत चौहान थाना म्योरपुर
2. प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह थाना पिपरी
3. आबकारी निरीक्षक रविनन्दन क्षेत्र द्वितीय दुद्धी
4. उ0नि0 कमलनयन दुबे चौकी प्रभारी रेनूकुट
5. उ0नि0 शाहिद यादव थाना म्योपुर

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page