कैरियरराष्ट्रीय

NEET UG परीक्षा परिणाम घोषित, प्रबंजन जे और बोरा वरुण चक्रवर्ती बने टॉपर

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलावर को इस साल की नीट-यूजी परीक्षा के परिणाम घोषित किए, जिसमें तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती 99.99 पर्सेंटाइल के साथ पहला स्थान हासिल किया । शुभम बंसल यूपी में नीट के टॉपर बने हैं। उनकी ऑल इंडिया रैंक 16 रही है। शुभम ने 715 मार्क्स हासिल किए। उनका परसेंटाइल 99.999068 रहा।

इस परीक्षा में कुल 11,45,976 उम्मीदवार पास हुए हैं। वहीं इस साल 20,38,596 उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी । एनटीए द्वारा प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक लगभग 20.38 लाख में से कुल 11.45 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है । जिन छात्रों ने नीट परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। नीट यूजी रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा।

नीट टॉपरों की लिस्ट

प्रबंजन जे – रैंक -1 , तमिलनाडु, 720 मार्क्स, 99.9999019 परसेंटाइल
बोरा वरुण चक्रवर्ती- रैंक-1, आंध्र प्रदेश , 720 मार्क्स, 99.9999019 परसेंटाइल
कौस्तव बौरी – रैंक 3, तमिलनाडु , 716 मार्क्स, 99.9998528 परसेंटाइल
प्रांजल अग्रवाल, रैंक-4, पंजाब , 715 मार्क्स, 99.9998528 परसेंटाइल
ध्रुव आडवानी, रैंक 5, कर्नाटक, 715 मार्क्स, 99.9998528 परसेंटाइल
सूर्य सिद्धार्थ, रैंक 6, तमिलनाडु , 715 मार्क्स, 99.9998528 परसेंटाइल
श्रीनिकेत रवि, रैंक 7, महाराष्ट्र, 715 मार्क्स, 99.9998528 परसेंटाइल
स्वयं शक्ति त्रिपाठी, रैंक 8, ओडिशा, 715 मार्क्स, 99.9998528 परसेंटाइल
वरुण एस, रैंक 9, तमिलनाडु, 715 मार्क्स, 99.9998528 परसेंटाइल
पार्थ खंडेलवाल, रैंक 10, राजस्थान, 715 मार्क्स, 99.9998528 परसेंटाइल

लड़कियों में टॉपरों की लिस्ट

1.प्रांजल अग्रवाल – पंजाब , 715 मार्क्स, 99.9998528 परसेंटाइल
2. आशिका अग्रवालृ
3.आर्य आर.एस
4. मीमांशा मौन
5. सुमेघा सिन्हा
6.कानी यासाश्री
7.बरीरा अली
8.रिद्धि वजरिंगकर
9. कवलकुंतला प्रणति रेड्डी
10. जागृति बोडेड्डुला

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button