उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में पुलिस ने मिर्ज़ापुर और आस-पास के जिलों में सक्रिय अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया हैं।पुलिस ने इनके पास से तमंचा और चोरी किये गये कारतूस बरामद किया है।
मिर्ज़ापुर के मड़िहान में पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर एक वाहन चोर गिरोह को पकड़ा।इनके पास से पुलिस ने तीन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया।पकड़े गये गिरोह में शामिल आरोपियो ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि मिर्ज़ापुर और उसके आसपास के इलाके में सुनसान जगह पर खड़ी मोटरसाकिल को निशाना बनाते थे।उसको चोरी कर उसे महंगे दामो में बेच देते थे।जो पैसा मिलता आपस मे बाट लेते थे। पुलिस ने इनके पास से एक देशी तमंचा 315 बोर व दो कारतूस भी बरामद किया है।अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि इस गिरोह के पास से चोरी की मोटरसाईकिल बरामद कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
Must Read