Wednesday, May 31, 2023

महिला श्रद्धालु के साथ पुलिसकर्मी द्वारा अभद्र व्यवहार करने के मामले में पुलिसकर्मी निलंबित

Must Read

मिर्ज़ापुर । मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने आयी महिला के साथ पुलिस कर्मी द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने से नाराज पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है । दर्शन करने आई महिला श्रद्धालु ने पुलिसकर्मी की शिकायत रात में सड़क पर थाना प्रभारी से की थी ।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था ।एसपी ने मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की है ।

जानकरी के मुताबिक मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में सोमवार की देर रात दर्शन पूजन करने के बाद महिलाओं ने बंगाली चौराहे पर गश्त कर रहे थाना प्रभारी को देखकर परिवार के साथ रुक कर शिकायत किया कि मां विंध्यवासिनी मंदिर की निकासी द्वार पर पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया । महिलाओं ने आरोप लगाया कि दर्शन करने के लिए पूरा परिवार खड़ा था जैसे ही दर्शन करने के लिए मां के सामने पहुंचे तो निकास द्वार पर ड्यूटी में तैनात एक पुलिसकर्मी ने बाल पकड़ कर खींच लिया जिसके चलते ठीक से मां का दर्शन भी नहीं हो पाया। सड़क पर बदसलूकी और अभद्र व्यवहार की पीड़ा बताते महिलाओं को देख थाना प्रभारी ने कहा कि दोबारा दर्शन आप लोग चलिए हम कराते है मगर महिलाओं ने मना कर दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है । क्षेत्राधिकारी परमानंद कुशवाहा ने बताया कि विंध्याचल मंदिर बंद होने के समय अत्यधिक भीड़ भार होने पर पुलिसकर्मियों द्वारा श्रद्धालुओं को बाहर निकाला जा रहा था कुछ श्रद्धालुओं द्वारा एक पुलिसकर्मी की व्यवहार पर आपत्ति व्यक्त की गई मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित पुलिसकर्मी को जांच के बाद निलंबित कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया है कि अधिक भीड़ होने पर पुलिसकर्मी सयंम बरते और श्रद्धालुओं के साथ विनम्र व्यवहार रखें पूरे मामले की जांच की जा रही है अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

ताज़ा ख़बरें

नियुक्ति, स्थानांतरण, अवकाश सहित कर्मचारी की हर सुविधा का ध्यान रखेगा मानव संपदा पोर्टल- मुख्यमंत्री

0 मुख्यमंत्री ने की मानव संपदा पोर्टल की कार्यप्रणाली की समीक्षा, उपयोगिता बढ़ाने को दिए दिशा-निर्देश 0 मुख्यमंत्री का निर्देश,...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page