सोनभद्र

2.20 करोड़ की हेरोइन के साथ एक महिला समेत 10 तस्कर गिरफ्तार

आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)

सदर तहसील में कार्यरत एक संग्रह अमीन निकला हेरोइन तस्करी गैंग का सदस्य

सोनभद्र । आज सुबह रॉबर्ट्सगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने हेरोइन तस्करी करने वाले गैंग के एक महिला समेत 10 अभियुक्तों को रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के देवपठिया के हाते से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है जबकि एक अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 2.18 किग्रा हेरोइन बरामद किया है। पुलिस के अनुसार बरामद हेरोइन की कीमत लगभग 2.20 करोड़ रुपये बतायी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि “आज सुबह मुखबिर की सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पांडेय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज, एसओजी/स्वाट, सर्विलांस टीम ने रॉबर्ट्सगंज घोरावल रोड़ पर स्थित देवपठिया के हाते से एक महिला चांदनी पत्नी संजय कन्नौजिया नि0 बरैला-रॉबर्ट्सगंज समेत 10 तस्करों अवधेश राम पुत्र स्व0 बलिराम नि0 जैत-रॉबर्ट्सगंज, सोनू उर्फ बंटी, सुधीर कुमार राम, गोपाल उर्फ विमल, शैलेश कुमार राम सभी पुत्रगण अवधेश राम, सोनू उर्फ बंटी, सुधीर कुमार राम, गोपाल उर्फ विमल, शैलेश कुमार राम सभी अवधेश राम के पुत्र हैं। वहीं बाबुनन्दन पुत्र देवनाथ राम नि0 मोकरसिम-करमा, हरिश्चन्द्र उर्फ मन्नर कन्नौजिया पुत्र स्व0 रामदुलारे नि0 बरैला-रॉबर्ट्सगंज, राज भारती पुत्र सत्यनारायण भारती नि0 जैत-रॉबर्ट्सगंज, सोनू पुत्र बब्बन राम नि0 सेमरी मिश्र-करमा को गिरफ्तार किया है। वहीं एक अभियुक्त बब्लू खां पुत्र अज्ञात नि0 बहुअरा-रॉबर्ट्सगंज मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस टीम को अलग-अलग पैकेटों में कुल 2.18 किग्रा हेरोइन बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक ही परिवार के पांच सदस्य शामिल हैं। जिसमें अवधेश राम रॉबर्ट्सगंज तहसील में संग्रह अमीन हैं। जबकि सोनू उर्फ बंटी, सुधीर कुमार राम, गोपाल उर्फ विमल, शैलेश कुमार राम सभी अवधेश राम के पुत्र हैं। वहीं शैलेश कुमार राम, चांदनी और हरिश्चन्द्र उर्फ मन्नर का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। वहीं अभियुक्तों के पास से पुलिस टीम को एक हुंडई कार, एक बुलेट, एक अपाचे, 9 मोबाइल तथा 4050 रुपये नकद बरामद किया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि उन लोगों का एक संगठित गिरोह है, वह लोग हेरोइन के तस्कर व विक्रेता है। हेरोईन की बड़ी खेप हम लखनऊ से लाकर रॉबर्ट्सगंज व आस-पास के क्षेत्रों में बेचते है। आज इसी चार पहिया वाहन से गोपाल उर्फ विमल राम उपरोक्त लखनऊ से हिरोईन लेकर आया है, जिसे हम सभी अपने विक्रय क्षमता के अनुसार आपस में बाटकर लेकर जाने वाले थे कि तभी पुलिस ने पकड़ लिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।”

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –

1. थाना रॉबर्ट्सगंज प्रभारी निरीक्षक बाल मुकुंद मिश्रा

2. सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक मो0 साजिद सिद्दीकी

3. एसओजी प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह

4. चौकी प्रभारी हिन्दुआरी उ0नि0 प्रमोद यादव

5. थाना रॉबर्ट्सगंज उ0नि0 श्रीकांत राय, उ0नि0 उमेश यादव

6. हे0का0 जगदीश मौर्या, अतुल सिंह, अमर सिंह, शशि प्रताप सिंह, सौरभ राय, प्रकाश सिंह, का0 अमित सिंह, रितेश पटेल, प्रेम प्रकाश चौरसिया, अजीत यादव, सतीश कुमार सिंह स्वाट टीम

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page