सोनभद्र

यूपीएल के द्वारा “नैगम सामाजिक गतिविधियों” के अंतर्गत विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित

मुकेश अग्रवाल (संवाददाता)

बीजपुर (सोनभद्र) । यूटिलिटी पावरटेक लिमिटेड, रिहंद के द्वारा “नैगम सामाजिक गतिविधियों” के अंतर्गत वर्ष 2022 -23 का कार्यक्रम कम्पोजिट विद्यालय बीजपुर, सिरसौती एवं आदर्श शिक्षा निकेतन एकेडमी पुनर्वास-प्रथम, रिहंद नगर के परिसर में आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान के साथ हुई । मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, प्रधान दशमती गुप्ता एवं अधिकारी गण का स्वागत विद्यालयों के प्रधानाध्यापक ताड़क नाथ दूबे एवं वरिष्ठ शिक्षकगणों के द्वारा गुलदस्ता भेंटकर किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एनटीपीसी के जाकिर खान, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने यूपीएल के द्वारा किए गए कार्यों को बहुत ही सराहनीय कदम कहा और अपने संबोधन में शिक्षा के प्रचार, प्रसार पर बल दिया बालिकाओं की शिक्षा के लिए सभी अभिभावकों को विशेष रूप से प्रेरित किया। उन्होंने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि बालिकाओं के शिक्षा से भविष्य की शिक्षित पीढ़ी हम तैयार करते हैं, इसलिए हमें बालकों के साथ बालिकाओं की शिक्षा पर भी बहुत ध्यान देने की जरूरत है उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की बहुत ही प्रशंसा किया। इस अवसर पर एनटीपीसी के संतोष उपाध्याय, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूपीएल के आवासीय प्रबंधक एसके दुबे ने अपने संबोधन में बताया कि यूपीएल के द्वारा सीएसआर के तहत सरकारी विद्यालयों, हॉस्पिटलों एवं अन्य सरकारी संस्थानों में जरूरत के अनुसार सामान उपलब्ध कराई जाती है। इस वर्ष तीन विद्यालयों का चयन किया गया और हमारी ओर से यह एक छोटा सा प्रयास है, जिसे हम आगे भी करते रहेंगे । उन्होंने बच्चों को अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। जिससे देश और समाज का विकास हो सके इस अवसर पर बच्चों के द्वारा बहुत ही मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत बेहतर रहा। इस अवसर पर यूपीएल के द्वारा बच्चों को बैठने के लिए बेंच डेक्स ऑफिस कार्य के लिए आलमीरा, कुर्सी टेबल वाटर टैंक एवं स्वच्छ पेय जल के लिए आर ओ वाटर प्यूरीफायर एवं वाटर टंकी दिया गया साथ ही कक्षा बारहवीं ,दसवीं आठवीं एवं पांचवी के कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थीयो को मेरिटोरियस पुरष्कार मुख्य अतिथि एसके दुबे ने प्रदान कर प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम में श्री सुमन कुंडू अपर प्रबंधक (वित्त), सुशील आर्या अपर प्रबंधक (मानव संसाधन), मनोज कुमार सिंह अपर प्रबंधक (सिविल) एवं यूपीएल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। प्रधानाध्यापिका श्रीमती आशा रानी के द्वारा विशिष्ट अतिथि, मुख्य अतिथि एवं आर्या जी एवं टीम यूपीएल के उपस्थित सभी सदस्य गणों को मोमेंटो प्रदान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक गणों, प्रधानाध्यापिका का बहुत ही बड़ा योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन अनिल चतुर्वेदी के द्वारा किया गया।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button