Wednesday, May 31, 2023

पुलिस ने भैंस चोर गिरोह के दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,

Must Read

अजय कुमार (संवाददाता)

– चार फरार मौके पर बोलेरो पिकप अबैध शस्त्र सहित नगदी बरामद

निगोही शांहजहापुर। निगोही पुलिस टीम ने रविवार को भैंस चोरी में संलिप्त पशु चोर गिरोह के सरगना सईद उर्फ सईदा बंजारा पुत्र चांद खां निवासी मोहल्ला ककरा कस्बा निगोही जनपद शाहजहांपुर को अवैध तमंचा 315 बोर तथा दो जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस 315 बोर साथ ही इनके अन्य साथी बाबू गंजा पुत्र चांद खां निवासी मोहल्ला ककरा कस्बा निगोही जनपद शाहजहांपुर को एक अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया है पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम जुर्म का इकबाल करते हैं कि हम दोनों और हमारे साथी फहीम उर्फ़ भोंदा पुत्र नन्हे अंसारी निवासी धुल्लिया थाना निगोही टूटा उर्फ़ इमरान पुत्र कल्लू बंजारा निवासी बंदरिया कोतवाली देहात हरदोई मामा बूचा पुत्र नत्थू बंजारा निवासी कस्बा थाना दंडियावा जनपद हरदोई सोनू पुत्र नामालूम निवासी मिरंगापुर मिलकर रात में पशुओं की चोरी करते हैं और हम लोग बोलेरो पिकप मे भरकर स्लाटर हाउस में पूर्वाचल के जिले आजमगढ़ मऊ आदि में बेचने जातें हैं जहां पर हम पशुओं को चारा खिलाने के लिए रुकते हैं वहीं पर ग्राहक आकर खरीद लेते हैं और हमने अन्य साथियों के साथ मिलकर गांव इनायतपुर थाना सिधौली से दो भैंस चोरी की साथ ही निगोही थाना क्षेत्र के गांव बनासदेवी और सिंधौली थाना क्षेत्र के गांव रक्शा से भी भैंस चोरी कर चुके हैं पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के पास से चोरी की गई भैंसों 60हजार रुपए भी बरामद हुए हैं और शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं घटना में चोरी की गई भैंसों की बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

ताज़ा ख़बरें

नियुक्ति, स्थानांतरण, अवकाश सहित कर्मचारी की हर सुविधा का ध्यान रखेगा मानव संपदा पोर्टल- मुख्यमंत्री

0 मुख्यमंत्री ने की मानव संपदा पोर्टल की कार्यप्रणाली की समीक्षा, उपयोगिता बढ़ाने को दिए दिशा-निर्देश 0 मुख्यमंत्री का निर्देश,...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page