Sunday, September 24, 2023

महाशिवरात्रि के पहले चुर्क शिव मंदिर पर हाईमास्ट लगाए जाने की मांग

Must Read

आनंद चौबे (संवाददाता)

आगामी 18 फरवरी को महाशिवरात्रि है । चुर्क लेबर कालोनी में स्थित शिव मंदिर पर हर वर्ष धूमधाम से महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है । लेबर कॉलोनी स्थित शिव मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए जाते हैं । लोगों का कहना है कि आसपास के कई गांव के लोग इसी शिव मंदिर पर इकट्ठा होते हैं और कई दिनों तक यहां मेले का भी आयोजन किया जाता है । ऐसे में यदि महाशिवरात्रि के पहले हाई मास्ट लगा दिया जाए तो लोगों को काफी सहूलियत होगी और लोग देर रात तक रहकर दर्शन पूजन कर सकेंगे ।
आपको बता दें कि लेबर कॉलोनी स्थित शिव मंदिर लगभग 50 साल पुराना है और लोगों की आस्था यहां से जुड़ी हुई हैं । कभी सीमेंट फैक्ट्री चलती थी तो यह इलाका पूरा गुलजार हुआ करता था मगर फैक्ट्री बंद होने के बाद यहां सन्नाटा पसरा रहता है और लोग शिव मंदिर पर दिन-दिन में ही जाना पसंद करते हैं । लोगों का कहना है कि यहां लगने वाले मेले में भी बड़ी संख्या में भीड़ होती है और कई दिनों तक चलती है । हाईमास्ट लग जाने से दुकानदारों की भी बिक्री बढ़ जाएगी साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी अच्छा हो जाएगा । लोगों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन इस तरफ जरूर गौर करेगा और महाशिवरात्रि के पहले हाईमास्ट लगा दिया जाएगा ।
गौरतलब है कि शासन स्तर से चुर्क लेबर कॉलोनी स्थित शिव मंदिर पर हाईमास्ट लगाने के लिए प्रस्ताव पहले से ही पास है मगर ठेकेदार की मनमानी की वजह से यहां लगने वाला हाईमास्ट कहीं और लगाया जा रहा था ।जब लोगों ने इसका विरोध करना शुरू किया तो जिलाधिकारी ने पूरे मामले की सुनवाई करते हुए लेबर कॉलोनी स्थित शिव मंदिर पर ही हाईमास्ट लगाए जाने का निर्देश दिया है । वहीं सदर विधायक ने भी लोगों को आश्वासन दिया है कि शिव मंदिर पर ही हाईमास्ट लगाया जाएगा ।

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को इंदौर...

Sonbhadra News : लोक सभा चुनाव के मद्देनजर निषाद पार्टी ने ब्लॉक कमेटियों का किया गठन

घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता) चोपन। विधानसभा ओबरा के अंतर्गत चोपन ब्लॉक में निषाद पार्टी द ग्रेट निषाद युवा वाहिनी...

Sonbhadra News : जनपद में आयुष्मान भवः के तहत स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) मो0नं0 - 7007444590 सोनभद्र । आज जनपद सोनभद्र में आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अन्तर्गत, ब्लाक लेवल के...

Unnaw News : भू माफिया के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, एक अरब 22 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति कुर्क

योगी सरकार लगातार अपराध व अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है । इसी क्रम में रविवार को जनपद...

You cannot copy content of this page