सोनभद्र

महाशिवरात्रि के पहले चुर्क शिव मंदिर पर हाईमास्ट लगाए जाने की मांग

आनंद चौबे (संवाददाता)

आगामी 18 फरवरी को महाशिवरात्रि है । चुर्क लेबर कालोनी में स्थित शिव मंदिर पर हर वर्ष धूमधाम से महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है । लेबर कॉलोनी स्थित शिव मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए जाते हैं । लोगों का कहना है कि आसपास के कई गांव के लोग इसी शिव मंदिर पर इकट्ठा होते हैं और कई दिनों तक यहां मेले का भी आयोजन किया जाता है । ऐसे में यदि महाशिवरात्रि के पहले हाई मास्ट लगा दिया जाए तो लोगों को काफी सहूलियत होगी और लोग देर रात तक रहकर दर्शन पूजन कर सकेंगे ।
आपको बता दें कि लेबर कॉलोनी स्थित शिव मंदिर लगभग 50 साल पुराना है और लोगों की आस्था यहां से जुड़ी हुई हैं । कभी सीमेंट फैक्ट्री चलती थी तो यह इलाका पूरा गुलजार हुआ करता था मगर फैक्ट्री बंद होने के बाद यहां सन्नाटा पसरा रहता है और लोग शिव मंदिर पर दिन-दिन में ही जाना पसंद करते हैं । लोगों का कहना है कि यहां लगने वाले मेले में भी बड़ी संख्या में भीड़ होती है और कई दिनों तक चलती है । हाईमास्ट लग जाने से दुकानदारों की भी बिक्री बढ़ जाएगी साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी अच्छा हो जाएगा । लोगों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन इस तरफ जरूर गौर करेगा और महाशिवरात्रि के पहले हाईमास्ट लगा दिया जाएगा ।
गौरतलब है कि शासन स्तर से चुर्क लेबर कॉलोनी स्थित शिव मंदिर पर हाईमास्ट लगाने के लिए प्रस्ताव पहले से ही पास है मगर ठेकेदार की मनमानी की वजह से यहां लगने वाला हाईमास्ट कहीं और लगाया जा रहा था ।जब लोगों ने इसका विरोध करना शुरू किया तो जिलाधिकारी ने पूरे मामले की सुनवाई करते हुए लेबर कॉलोनी स्थित शिव मंदिर पर ही हाईमास्ट लगाए जाने का निर्देश दिया है । वहीं सदर विधायक ने भी लोगों को आश्वासन दिया है कि शिव मंदिर पर ही हाईमास्ट लगाया जाएगा ।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button