धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
-जोरकहू प्राथमिक विद्यालय के दो कमरों का चार महीने से टूटा पड़ा है फर्श
विंढमगंज । दुद्धी विकास खंड के डुमरा ग्राम पंचायत स्थित जोरकहू प्राथमिक विद्यालय में चार महीने पहले दो कमरों के तोड़े गए फर्श पर टाइल्स नहीं लगने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि जोरकहू प्राथमिक विद्यालय में टाइल्स लगाने के नाम पर करीब चार महीने पहले बरामदे सहित दो कमरों का फर्श तोड़ दिया गया। लेकिन महीनों बीत जाने पर भी इसका कायाकल्प नहीं हो सका। यहां 29 बच्चे पंजीकृत हैं। छात्रों की संख्या कम होने से उनकी कक्षाएं बगल के कक्ष में संचालित होती हैं।कई बार ग्रामीणों ने इस संबंध में अधिकारियों को भी अवगत कराया किंतु बात नहीं बनी। एबीएसए दुद्धी महेंद्र मौर्या ने कहा कि इस संबंध में एडीओ पंचायत दुद्धी को दो बार मौखिक रूप से कहा गया लेकिन आज तक इसे पूरा नहीं कराया गया।