बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता)

डाला। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के बाड़ी प्राथमिक विद्यालय के पीछे आज गुरुवार रात्रि में एक युवक पेड़ से लटकता मिलने से क्षेत्र में मचा सनसनी इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने चोपन थाना एवं डाला पुलिस को दे दिया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चोपन एसआई त्रिभुवन राय व डाला पुलिस ने पेड़ से युवक को उतरवाकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज कुमार उम्र 22 वर्ष पुत्र हरी प्रसाद निवासी मुंनगाडीह थाना बभनी वर्तमान समय में डाला क्षेत्र मे स्थित एक स्टोन क्रेशर प्लांट पर लेवर का कार्य कर रहा था जो शाम 5:00 बजे क्रेशर प्लांट बंद होने के बाद प्लांट से लापता था खोजबीन करने पर सुबह भोर में जंगली गुलमोहर के पेड़ पर लैलान के रस्सी से लटकता मिला इसकी सूचना चोपन पुलिस ने घरवालों को दे दिया वहीं पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।