Sunday, June 4, 2023

परमिटेड पेड़ों के कटान को पड़ोसी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने एक दिन के लिए रुकवाया

Must Read

राहुल शुक्ला ब्यूरो

खुटार-शाहजहॉपुर। थाना क्षेत्र के गांव पुनौती निवासी सिकंदर सिंह ने अपने खेत में लगे सागौन व शीशम के पेड़ 14 पेड़ों का परमिट बनवाया था रविवार को पेड़ों का कटान चल रहा था जिसे पड़ोस के रहने वाले लोगों ने कटने से रोक दिया मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने आने के लिए कहा तथा एक दिन के लिए कटान को रोकने के लिए भी कहा सिकंदर सिंह का कहना है कि उक्त पड़ोसी ब्लैकमेल करने के लिए उनके पेड़ों को कटने से यह कहकर रोक रहे हैं कि पेड़ हमारे द्वारा खेत ठेके पर लिए जाने के दौरान उनके द्वारा लगाए गए थे जबकि सिकंदर सिंह का कहना है कि उक्त गाटा संख्या पर हमारे स्वर्गीय पिता जी बराबर खेती करते चले आ रहे हैं उनके मरने के बाद वह खुद अपनी खेती कर रहे हैं कभी भी इनको खेत ठेके पर नहीं दिया गया और खेत के पड़ोस में शमशान की जमीन है और इनके खेतों से कोई संबंध भी नहीं है।
पीड़ित प्रशासन से न्याय की आस लगाए हुए है।

ताज़ा ख़बरें

ओबरा में जहरीले सांप के काटने से दो सगी बहनों की मौत, कोहराम

कृपा शंकर पांडेय (संवाददाता) ओबरा । स्थानीय थाना क्षेत्र के बैरपूर गांव में खाट पर सो रही दो सगी बहनों...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page