Sunday, May 28, 2023

श्री राम कथा में भरत चरित्र की कथा सुन भावविभोर हुए श्रद्धालु

Must Read

राजेश पाठक (संवाददाता)

देवी विष्णु प्रिया ने भरत चरित्र का किया बखान
– चतरा ब्लाक के सेहुआ गांव में चल रही श्री रूद्र महायज्ञ एवं श्री राम कथा

सोनभद्र। चतरा ब्लॉक के सेहुआ गांव में चल रहे श्री रुद्र महायज्ञ एवं श्री राम कथा के आयोजन में यज्ञ संचालन कर्ता आचार्य सौरभ कुमार भारद्वाज ने बताया कि श्री धाम अयोध्या से पधारी सुप्रसिद्ध कथा वाचिका देवी विष्णु प्रिया शास्त्री ने भरत चरित्र का सुंदर वर्णन किया जिसे सुनकर कथा पंडाल में भारी संख्या में उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर भोर हो गए। ‌ कथा वाचिका ने कहा कि विश्व भरण पोषण कर जोई
ताकर नाम भरत जस् होई।।
अर्थात जो विश्व का भरण पोषण करता है उसका नाम भरत है हर मनुष्य को चाहिए कि अपने बड़े भाई का सम्मान करें और भरत जैसा आचरण अपने जीवन में उतारे जो ऐसा करता है उसके घर में सभी राम जी के परिवार की तरह सभी भाइयों में प्रेम बना रहता है।
कथा वाचिका देवी विष्णु प्रिया ने आगे कहा कि रामायण में भरत ही एक ऐसा पात्र है, जिसमें स्वार्थ व परमार्थ दोनों को समान दर्जा दिया गया। इसलिए भरत का चरित्र अनुकरणीय है। भरत चरित्र का प्रत्येक प्रसंग धर्म सार है क्योंकि भरत का सिद्धांत लक्ष्य की प्राप्ति व राम के प्रेम को दर्शाता है।
वही इस अवसर पर कथा में पधारे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अजीत चौबे एवं देवेश मिश्रा को इं० अखिलेश चतुर्वेदी, श्रवण कुमार पांडे, जितेंद्र त्रिपाठी, एवं आचार्य सौरभ भारद्वाज ने श्री बरेला महादेव का तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर दिलीप चौबे, वरुण तिवारी, श्री पाठक, सौरभ तिवारी, अविनाश शुक्ला, पप्पू पांडे, हृदयनाथ, बेबी, अरुणा मिश्रा सहित भारी संख्या में श्री राम भक्त उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बरें

दो बाइक का आपस में हुआ भिड़ंत, दो घायल, वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता) डाला । स्थानीय चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई पर दो बाइक का आपस मे हुआ...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page