Sunday, June 4, 2023

एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम संपन्न

Must Read

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता)

डाला । स्थानीय डाला नगर के रामलीला मैदान में शनिवार सुबह दस बजे के मीडिया हाउस कार्यालय डाला व ऐ.के. गुप्ता के द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ,अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्रा अपर, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश सिंह ठाकुर ,ज्येष्ठ खान अधिकारी आशीष कुमार,क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड डॉ टी एन सिंह को आमंत्रित किया गया। जिसमे अति विशिष्ट अतिथि अधिकारी किसी कारणवश कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके।
वहीं मुख्य अतिथि राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड के द्वारा फिता काटकर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया गया जिसके उपरांत कार्यक्रम में मौजूद डाला नगर के सम्भ्रांत लोगों के द्वारा मुख्य अतिथि समेत अति विशिष्ट व विशिष्ट अतिथि को माला पहनाकर कर स्वागत किया साथ ही अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
कार्यक्रम में राज्य मंत्री श्री गौड़ ने कहा कि समाजिक कार्यकर्ताओं को इस तरह से और भी कार्यक्रम करवाना चाहिए जिससे आम जनमानस को इसका लाभ मिल सके तथा जब से केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में योगी सरकार आई हैं तब से स्वास्थ्य सेवाएं पहले से बेहतर हुई है। डाक्टर भी समय से अस्पताल पहुंच रहे हैं तथा जनपद में अब मेडिकल कालेज भी है।
वहीं एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे राज्य मंत्री संजीव सिंह गौड़ को डाला नव निर्माण सेना के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपकर डाला नगर के वार्ड नंबर 8 के रेक्सहवा में मौजूद सामुदायिक सेंटर पर एम्बुलेंस नहीं जाने की समस्या पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए ज्ञापन सौंपा। वहीं एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में कुल लगभग चार सौ उन्नीस लोगों का रजिस्ट्रेशन कर जांच करते हुए दवा वितरण किया गया । इस दौरान शिविर में नेत्र चिकित्सक डा पीयूष सत्यम वाराणसी, चर्म रोग विशेषज्ञ डा एस के मंजूल जिला अस्पताल सोनभद्र, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ प्रशांत शुक्ला ,डा प्रमोद कुमार फिजीशियंस स्वास्थ्य सेवा केंद्र चोपन ,रक्तदान केंद्र,जांच केंद्र टीकाकरण, ग्रासीम्स आदित्य बिड़ला से प्रतिनिधि अमर नाथ सिंह, सीओ सीटी राहुल पांडेय, उपजिलाधिकारी ओबरा राजेश कुमार सिंह ,एडिशनल कालू सिंह चोपन थानाध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत ,डाला चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार गुप्ता हनुमान सिंह इत्यादि नगर के सम्भ्रांत लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए।

ताज़ा ख़बरें

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page