Monday, May 29, 2023

अज्ञात कारणों से विवाहिता ने घर की बढेर से फांसी लगा दी जान

Must Read

मुकेश अग्रवाल (संवाददाता)

बीजपुर । थाना क्षेत्र अंतर्गत डोडहर गांव में अज्ञात कारणों से विवाहिता ने रस्सी के सहारे बढेर से लटक कर जान दे दी। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम डोडहर निवासी रामजी जब काम से वापस घर लौटा तो घर की बढेर से उसकी पत्नी रामकली(27)का शव लटकता देख भौचक रह गया, वो चीखने चिल्लाने लगा शोर शराबा सुन पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए। ग्राम प्रधान के माध्यम से मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी। मृतिका के पति रामजी ने बताया कि वो सुबह मजदूरी करने चला गया था घर पर उसकी पत्नी रामकली व तीन बच्चे सबसे बड़ा अंकित(09), रीना(05), रिंकी(01) थे, पीछे से रामकली ने तीनों बच्चे को अलग कमरे में बंद कर दिया व खुद दूसरे कमरे में बढेर से लटक गयी जब मै घर पहुंचा तो बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे। मृतिका के भाई चरगोड़ा मध्यप्रदेश निवासी रंगलाल ने बताया कि शुक्रवार की देर रात रामजी ने फोन कर हमें सूचना दी हम तीनों भाई तत्काल मौके पर पहुंच गए घर मे कोई विवाद भी नही था फिर न जाने क्यों हमारी बहन ने बड़ा कदम उठा लिया।

ताज़ा ख़बरें

नदी में उतराता मिला युवक का शव हत्या की आशंका, चार दिनों से लापता था युवक पुलिस जांच में जुटी

अजय कुमार (संवाददाता) खुटार शाहजहांपुर। क्षेत्र के गाँव महमदपुर सहजनिया में रिश्तेदारी में रह रहे एक युवक का शव नदी...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page