शान्तनु कुमार/आनंद चौबे
सोनभद्र । हमने ग्राउंड जीरो से दिखाया था कि कैसे सोनभद्र के अति दुरूह क्षेत्र जुगैल में विकास के नाम पर न सिर्फ बड़ा भ्रष्टाचार किया जा रहा है बल्कि सरकार को भी बदनाम किया जा रहा है । हमने दिखाया था कि जुगैल क्षेत्र के थर्री घाटी में करोड़ों रुपये की लागत से बनी सीसी रोड बीच से जगह-जगह फट गई, और बाद में कमियों को छिपाने के लिए इसमें मिट्टी व भस्सी डाल कर ढक दिया गया ।
जनपद न्यूज पर खबर चलने के बाद जिलाधिकारी ने मामले को सज्ञान में लेते हुए इस पर जांच बिठा दी है ।
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि जांच के निर्देश दिए गए हैं, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध सख्त एक्शन लिया जाएगा।
बहरहाल पीडब्ल्यूडी में खेला कोई नया नहीं है लेकिन देश में पीडब्ल्यूडी विभाग जिस मानक के लिए जाना जाता था कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से उस पर बट्टा लग रहा है और साथ ही सरकार के दावे पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि जिलाधिकारी की जांच में क्या कुछ निकल कर सामने आता है और गाज किस पर गिरती है ।