Sunday, June 4, 2023

खबर का असर : थर्री घाटी में बनी सीसी रोड की जांच शुरू, जिलाधिकारी ने दिये जांच के आदेश

Must Read

शान्तनु कुमार/आनंद चौबे

सोनभद्र । हमने ग्राउंड जीरो से दिखाया था कि कैसे सोनभद्र के अति दुरूह क्षेत्र जुगैल में विकास के नाम पर न सिर्फ बड़ा भ्रष्टाचार किया जा रहा है बल्कि सरकार को भी बदनाम किया जा रहा है । हमने दिखाया था कि जुगैल क्षेत्र के थर्री घाटी में करोड़ों रुपये की लागत से बनी सीसी रोड बीच से जगह-जगह फट गई, और बाद में कमियों को छिपाने के लिए इसमें मिट्टी व भस्सी डाल कर ढक दिया गया ।

जनपद न्यूज पर खबर चलने के बाद जिलाधिकारी ने मामले को सज्ञान में लेते हुए इस पर जांच बिठा दी है ।

जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि जांच के निर्देश दिए गए हैं, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध सख्त एक्शन लिया जाएगा।

बहरहाल पीडब्ल्यूडी में खेला कोई नया नहीं है लेकिन देश में पीडब्ल्यूडी विभाग जिस मानक के लिए जाना जाता था कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से उस पर बट्टा लग रहा है और साथ ही सरकार के दावे पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि जिलाधिकारी की जांच में क्या कुछ निकल कर सामने आता है और गाज किस पर गिरती है ।

ताज़ा ख़बरें

ओबरा में जहरीले सांप के काटने से दो सगी बहनों की मौत, कोहराम

कृपा शंकर पांडेय (संवाददाता) ओबरा । स्थानीय थाना क्षेत्र के बैरपूर गांव में खाट पर सो रही दो सगी बहनों...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page