कौन है लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया ? जिसे दी गयी 'ऑपरेशन सिंदूर' की जिम्मेदारी
जब से भारत व पाकिस्तान के बीच तनाव व हमले शुरू हुए हैं तब से पूरा देश भारत के साथ खड़ा है और हर खबर पर उसकी निगाह है ।

लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी
delbi
5:28 PM, May 9, 2025
जब से भारत व पाकिस्तान के बीच तनाव व हमले शुरू हुए हैं तब से पूरा देश भारत के साथ खड़ा है और हर खबर पर उसकी निगाह है । जब से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जबाबी कार्यवाही शुरू की है तब से पूरे देश में एक अलग माहौल देखा जा रहा है। क्या दिन-,क्या रात हर कोई टीवी व मोबाइल पर अपडेट देख रहा है । भारत द्वारा जबाबी हमले के बाद जिस तरह से मीडिया को ब्रीफ करने के लिए सरकार की तरफ से दो महिला अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका सिंह भेजा तो हर भारतीयों की जिज्ञासा बढ़ गया कि आखिर कौन है लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया ?
सोफिया का जन्म साल 1981 में गुजरात के वडोदरा में हुआ। वे मूल रूप से यहीं की रहने वाली है। उनके पिता का नाम ताजुद्दीन कुरैशी और मां हनिमा कुरैशी हैं। उनके दादा और पिता, दोनों भारतीय सेना में सेवा दे चुके हैं। यही वजह है कि सेना का अनुशासन और राष्ट्रसेवा का जज्बा सोफिया के खून में रहा।
सोफिया बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। सोफिया का प्रारंभिक सपना प्रोफेसर बनने का था। उन्होंने विश्वविद्यालय में असिस्टेंट लेक्चरर के रूप में पढ़ाना शुरू किया और साथ ही पीएचडी कर रही थीं। लेकिन उन्होंने अपना इरादा बदला और जब सोफिया को भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के माध्यम से चयनित होने का मौका मिला, तो उन्होंने अपनी पीएचडी और अध्यापन करियर छोड़ दिया। और फिर 1999 में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA) से ट्रेनिंग ली। जिसके बाद उन्होंने सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में काम करना शुरू किया।