Sonbhadra News : चांचीकला में वृहद स्तर पर हुआ पौधरोपण
भाजपा के वरिष्ठ नेता/पूर्व एमएलसी जयप्रकाश चतुर्वेदी ने पौधरोपण करते हुए सभी ग्राम वासियों से वृक्षारोपण का महत्वा को बताते हुए सभी को मां के नाम एक पेड़ लगाने की अपील किया ।

sonbhadra
10:22 PM, July 10, 2025
पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)
★ पर्यावरण संतुलन के के लिए सभी लोग लगाये पेड़ - जयप्रकाश चतुर्वेदी
कोन (सोनभद्र) । पर्यावरण संतुलन रखने के लिए सरकार द्वारा इन दिनों गांव गांव में पौधारोपण किया जा रहा है । गुरुवार को चांचीकला के वन वाटिका में खण्ड विकास अधिकारी डा जीतेन्द्र नाथ दुबे के नेतृत्व में वृहद स्तर से पौधरोपण किया गया । जिसमे बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता/पूर्व एमएलसी जयप्रकाश चतुर्वेदी ने पौधरोपण करते हुए सभी ग्राम वासियों से वृक्षारोपण का महत्वा को बताते हुए सभी को मां के नाम एक पेड़ लगाने की अपील किया । कहा कि आज की बढ़ती पर्यावरण प्रदुषण से बचने का मात्र एक उपाय है प्रत्येक वर्ष पेड़ लगाए व उसकी देखभाल करें । जिससे शुद्ध हवा मिलेगा व सभी लोग स्वस्थ रहेंगे। बीडीओ डा0 जीतेन्द्र नाथ दुबे ने सभी ग्रामीणों से पौधरोपण करते हुए कहा कि पौधों की कमी नहीं है, जो भी पेड़ लगाने व बचाने के इच्छुक हैं उन लोगों को नि: शुल्क पौधे दिया जायेगा
बशर्ते लगाकर उसकी देखभाल जरुर करें। गुरुवार को भी चांचीकला वन वाटिका व शक्ति धाम पीठ परिसर में डेढ़ सौ पौधरोपण किया गया, इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान प्रतिनिधि सुधीर जायसवाल, मंडल अध्यक्ष रामलाल चेरो, ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार, विद्यानंद तिवारी,वन विभाग के कर्मचारियों समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।