Sonbhadra News : ट्रांसफार्मर न बदले जाने से उपभोक्ताओं में आक्रोश
बघाडू में मदरसा के पास लगभग एक सप्ताह से ट्रांसफर जला हुआ है। उपभोक्ताओं ने बताया कि ट्रांसफर जल जाने की शिकायत बिजली विभाग के ट्रोल फ्री नम्बर पर किया गया है ।

sonbhadra
8:35 PM, July 10, 2025
राजा (संवाददाता)
अमवार (सोनभद्र) । चौकी क्षेत्र के बघाडू में मदरसा के पास लगभग एक सप्ताह से ट्रांसफर जला हुआ है। उपभोक्ताओं ने बताया कि ट्रांसफर जल जाने की शिकायत बिजली विभाग के ट्रोल फ्री नम्बर पर किया गया है लेकिन शिकायत के बाद भी अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदल गया । जबकि बिजली बिल का भी कोई बकाया नहीं है । साथ ही उपभोक्ताओं ने बताया कि जब ट्रांसफार्मर बदलने के लिए बिजली विभाग अमवार सब स्टेशन के जेई बाबू नंदन से कहा गया तो उन्होंने कहा कि राबर्ट्सगंज वर्कशॉप में सहायक अभियंता से बात कर लो। जेई की ऐसी बातों को सुनकर उपभोक्ताओं में आक्रोश है । उपभोक्ता में रिजवान, दिनेश, फहीम, शमीम सहित अन्य लोग शामिल थे ।