Sonbhadra Update News : श्रद्धालुओं से भरी बस मारकुंडी घाटी में पलटी, 44 श्रद्धालु घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
छत्तीसगढ़ से गया जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस मारकुंडी घाटी में पलट गई ।जिसमें लगभग 44 लोग घायल हो गए ।बबस में कुल 65 श्रद्धालु सवार थे ।

sonbhadra
5:52 PM, September 20, 2024
आनंद चौबे/राहुल सिंह (संवाददाता)
सोनभद्र । छत्तीसगढ़ से गया जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस मारकुंडी घाटी में पलट गई ।जिसमें लगभग 44 लोग घायल हो गए ।बबस में कुल 65 श्रद्धालु सवार थे । घटना के बाद मौके पर चीख पुकार शुरू हो गई। सूचना पर पहुंची रावर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस व एडिशनल एसपी तथा सीओ मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है । अभी तक एक महिला के पर काटने व एक श्रद्धालु के हाथ की उंगली कटने की बात सामने आ रही है । सीओ सिटी ने बताया कि सभी श्रद्धालु प्रयागराज जा रहे थे और उनकी बस पलट गई । जिसमें लगभग 44 श्रद्धालु घायल हो गए । जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । अभी सभी खतरे से बाहर हैं जिनका इलाज अभी भी चल रहा है ।
वहीं एक श्रद्धालु ने बताया कि उन्हें पता ही नहीं चला कि बस कैसे पलटी । लेकिन बस पलटने पर काफी लोगों को चोटें आई हैं।
वहीं एक श्रद्धालु ने बताया कि उनकी पत्नी का पैर कट गया है जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है ।