Sonbhadra News : सीएमओ ने विटामिन A की खुराक पिलाकर राष्ट्रीय बाल पोषण माह का किया शुभारंभ
आज रॉबर्ट्सगंज स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार ने बच्चे को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ किया। जिले में 9 माह से 5 वर्ष तक के 2.66 लाख...

बच्चों क़ो विटामिन A की खुराक पिलाकर अभियान का शुभारम्भ करते CMO डॉ0 अश्वनी कुमार.....
sonbhadra
2:16 PM, July 9, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज रॉबर्ट्सगंज स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार ने बच्चे को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ किया। जिले में 9 माह से 5 वर्ष तक के 2.66 लाख बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य है साथ ही मॉडल टीकाकरण केंद्र का भी फीता काटकर उद्घाटन किया गया, जिसमें प्रतिदिन टीकाकरण किया जायेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार ने डेढ़ वर्षीय श्रेयांश और चार वर्षीय रुबीना को खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि नौ माह से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को अभियान के तहत विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी।
विटामिन-ए की खुराक बच्चों में बढ़ायेगी रोग प्रतिरोधक क्षमता - सीएमओ
इस दौरान सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार ने बताया कि "बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए टीकाकरण व विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाती है। इसके लिए आज से..... तक बाल स्वास्थ्य पोषण माह चलाया जाएगा। विटामिन 'ए’ की कमी से बच्चों को रतौंधी, नजर कमजोर होना, अंधापन का शिकार होने के साथ अन्य बीमारियों से भी ग्रसित हो सकते हैं। इससे बच्चों को विटामिन ए की खुराक देना जरूरी है।"
प्रत्येक बुधवार व शनिवार पिलायी जाएगी विटामिन 'ए' की खुराक -
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 गिरधारी लाल ने बताया कि "प्रत्येक बुधवार व शनिवार को टीकाकरण के साथ विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी। जिले में 9 माह से 5 वर्ष तक के 2.66 लाख बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य है। जिसमें 9 माह से 12 माह तक के 29462, एक वर्ष से दो वर्ष तक के 55760 और 2 वर्ष से 5 वर्ष तक के 178670 बच्चों क़ो विटामिन A की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।"
ये रहे मौजूद -
इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ0 जे0पी0 सिंह, एसीएमओ डॉ0 प्रेमनाथ, यूनिसेफ़ से संदीप श्रीवास्तव, मनोज कुमार, पी0के0 निगम, कृष्णनंद चौबे, पुष्पेंद्र शुक्ला, ज्ञान नारायण, एएनएम जैबुननिशा, छाया, मीना भारती, सरोज, स्टॉप नर्स चंद्रकला, आशा रेखा, कंचन, आंगनबाड़ी शीला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।