Sonbhadra News :....ज़ब सीडीओ स्वयं बनाने लगी विद्युत चलित चाक पर दीये
जिले के डायट परिसर में शुक्रवार को एक दिवसीय माटीकला जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करना था। मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने..

विद्युत चलित चाक पर दीये बनाती सीडीओ जागृति अवस्थी
sonbhadra
7:47 AM, March 29, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जिले के डायट परिसर में शुक्रवार को एक दिवसीय माटीकला जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करना था। मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी किरन श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र से स्वागत किया।
30 लाभार्थियों क़ो वितरित किया गया विद्युत चलित चाक -
कार्यक्रम में 30 प्रजापति समुदाय के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र के साथ कुम्हारी विद्युत चालित चाक मुफ्त में दिए गए। खादी एवं ग्रामोद्योग विकास नीति के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए हर विकास खंड से दो ग्राम प्रधानों को 2000 रुपये का प्रोत्साहन चेक, अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र दिया गया।
विद्युत चालित चाक है स्वारोजगार में सहायक -
मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने कहा कि "कुम्हारी विद्युत चालित चाक प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को स्वरोजगार में महत्वपूर्ण सहायता मिलेगी। इससे वे न केवल अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकेंगे, बल्कि कम समय में नए-नए उत्पाद भी तैयार कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी को इससे सीखना चाहिए और लाभार्थियों को मन लगाकर अपने कार्य में जुटे रहना चाहिए। उन्होंने लाभार्थियों को शुभकामनाएं भी दीं।"
सीडीओ ने स्वयं बनाया दीया -
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने स्टॉल पर प्रदर्शित मिट्टी के बर्तन, दीये, पराई, कलश और गुल्लक का निरीक्षण किया। इसके साथ ही, उन्होंने विद्युत चालित चाक पर स्वयं दीया बनाकर लाभार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
ये रहे मौजूद -
कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग राजधारी गौतम, जिला अग्रणी प्रबंधक शलन बागे, डीडीएम नाबार्ड आनंद कुमार पांडेय और निदेशक (आरसेटी) सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।