Sonbhadra News : युवक हुआ आनलाइन ठगी का शिकार, खाते से 93000 रुपए गायब
रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी गांव का एक युवक सोमवार को आनलाइन ठगी का शिकार हो गया। उसके खाते से तीन बार में 93,000 रूपए एक-एक करके निकाल लिया गया ।

प्रतीकात्मक तस्वीर
sonbhadra
1:19 PM, November 19, 2024
अवधेश पटेल (संवाददाता)
वैनी (सोनभद्र) । रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी गांव का एक युवक सोमवार को आनलाइन ठगी का शिकार हो गया। उसके खाते से तीन बार में 93,000 रूपए एक-एक करके निकाल लिया गया । युवक ने मंगलवार को रायपुर थाने में प्रार्थना पत्र देकर कारवाई की मांग की है।
गौरतलब हो कि धर्मजीत पटेल पुत्र मुन्ना पटेल निवासी वैनी रायपुर थाना क्षेत्र का है जो केनरा बैंक बनबहुआर नगवां का खाताधारक है । जिसका खाता संख्या 98342200012293 है । सोमवार को करीब पांच बजे उसके खाते से सत्तर हजार रुपए डेबिट का मैसेज आया। वह जब तक कुछ समझ पाता तुरंत 19000 रूपए और 4500 रूपए का डेबिट का मैसेज फिर आ गया । उसने अपना खाता चेक किया तो पता चला कि खाते से कुल 93500 रुपए निकाला जा चुका है । युवक ने बताया कि सोमवार को सायं पाच बजे वह वैनी पेट्रोल पंप पर 5000 रूपए का फोन पे से यूपीआई किया उसके बाद उसका फोन पे लाग आउट हो गया । दोबारा लाग इन किया तो तीन बार में 93500 रुपए ट्रांसफर हो गया। एस्टेटमेंट निकालने पर पता चला कि सारे पैसे से अमेज़न से आनलाइन खरीदी की गई है। युवक ने मंगलवार को साइबर क्राइम ब्रांच पर रिपोर्ट दर्ज कर रायपुर थाने में प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की है ।