Sonbhadra News :....आखिर क्यूँ बड़ा भाई व भाभी बने छोटे भाई के खून के प्यासे, हैरान कर देगी वजह, पढ़ें पूरी खबर
मामूली विवाद में उपजे पारिवारिक कलह ने शुक्रवार को एक परिवार को ऐसा जख्म दिया, जिसकी टीस उम्रभर नहीं मिटेगी। चोपन थाना क्षेत्र के बेलहत्थी गांव में बड़े भाई और भाभी ने मिलकर जहाँ छोटे भाई की डंडे व...

रोते बिलखते परिजन....
sonbhadra
12:21 PM, May 24, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । मामूली विवाद में उपजे पारिवारिक कलह ने शुक्रवार को एक परिवार को ऐसा जख्म दिया, जिसकी टीस उम्रभर नहीं मिटेगी। चोपन थाना क्षेत्र के बेलदहाँ गाँव में बड़े भाई और भाभी ने मिलकर जहाँ छोटे भाई की डंडे व हथौडें से पीट-पीटकर हत्या कर दी वहीं उसके परिवार के सदस्यों को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया, वहीं सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर कर्मों के पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई।
डंडे व हथौड़े से पीटकर की छोटे भाई की हत्या -
मृतक के पिता श्रीराम के अनुसार, "शुक्रवार की दोपहर उनका छोटा बेटा वीरेंद्र (26वर्ष) उर्फ़ विंध्याचल अपने परिवार के साथ घर में बैठा था कि तभी उनका बड़ा बेटा राजेंद्र अपनी पत्नी मालती व दो बेटियों के साथ डंडा व हथौड़ा लेकर आया और वीरेंद्र और उसके बच्चों पर टूट पड़ा और वीरेंद्र को तब तक पीटता रहा ज़ब तक वीरेंद्र की मौत नहीं हो गई, वहीं वीरेंद्र के दोनों बच्चे कल्लू (6वर्ष) व दिनेश (5वर्ष) भी जख़्मी हो गए। इसके बाद राजेंद्र, उसकी पत्नी व अपनी बेटियों के साथ मौके से फरार हो गया।"
बच्चे द्वारा फूल पर पेशाब करना बना वीरेंद्र की हत्या की वजह -
मृतक के पिता ने बताया कि "वीरेंद्र के छोटे बेटे ने शुक्रवार को फूल पर पेशाब कर दिया था, जिससे उसका बड़ा बेटा व उसकी पत्नी नाराज हो गए थे। छोटे बेटे वीरेंद्र से मामूली कहासूनी के बाद राजेंद्र, उसकी पत्नी मालती व उसकी दोनों बेटियाँ यमदूत बनकर वीरेंद्र पर टूट पड़े और तब तक मारते रहे ज़ब तक वीरेंद्र की मौत नहीं हो गई। राजेंद्र और उसका परिवार यहीं नहीं रुका इसके बाद उन लोगों ने वीरेंद्र की पत्नी व बच्चों को भी पीटना शुरू कर दिया लेकिन शोरगुल सुनकर मौके पर पहुँचे पड़ोसियों को देखकर आरोपी अपने परिवार के साथ मौके से फरार हो गया।"
पुलिस ने शव को भेजवाया मोर्चेरी -
घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चेरी हॉउस भेजवा दिया और मृतक के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।