Sonbhadra News : डेढ़ साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आया मां का हत्यारा, पुलिस ने रखा था 25 हजार का ईनाम
ओबरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने करीब डेढ वर्ष पूर्व माँ की हत्या कर फरार चल रहे 25हजार रुपए का इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।

sonbhadra
7:39 PM, July 1, 2025
शान्तनु कुमार
सोनभद्र । ओबरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने करीब डेढ वर्ष पूर्व माँ की हत्या कर फरार चल रहे 25हजार रुपए का इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मंगलवार को बताया 07अप्रेल 2024 को ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली रेलवे स्टेशन के पास अभियुक्त खेदू भुइया पुत्र स्व0 लोटन भुईया निवासी पाण्डेयपुर थाना पाटन जिला पलामू झारखण्ड द्वारा घरेलू विवाद में अपनी सगी माँ श्री मती पुचिया देवी उम्र करीब 54 वर्ष की हत्या कर के मौके से फरार हो गया था । इस सम्बन्ध में ओबरा थाने पर हत्या का मुकदमा पंजिकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई थी। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया गया किन्तु गिरफ्तारी न होने पर कुर्की की कार्यवाही करने के पश्चात अभियुक्त खेदु भुईया के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया था और अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा पूर्व में 25000/रु0 का पुरस्कार घोषित किया गया था। सोमवार को पुलिस टीम को सुचना मिली की वह वह बिल्ली रेलवे स्टेशन के पास किसी कार्य से आया हुआ है। सुचना पर फोरन पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर अभियुक्त 32वर्षीय खेदू भुइया पुत्र स्व0 लोटन भुईया निवासी पाण्डेयपुर थाना पाटन जिला पलामू झारखण्ड को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अग्रीम कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया है।