Sonbhadra News : वाहन से कुचलकर अज्ञात व्यक्ति की मौत
स्थानीय चौकी क्षेत्र के डाला बाजार स्थित उत्तर-प्रदेश ग्रामीण बैंक के सामने वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग पर एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक व्यक्ति की कुचल कर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची डाला....

sonbhadra
8:38 PM, July 1, 2025
एम0 शर्मा (संवाददाता)
डाला । स्थानीय चौकी क्षेत्र के डाला बाजार स्थित उत्तर-प्रदेश ग्रामीण बैंक के सामने वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग पर एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक व्यक्ति की कुचल कर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची डाला पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जूट गई।
मंगलवार की सायंकाल साढे सात बजे एक व्यक्ति मुख्य मार्ग को पैदल ही पार कर रहा था कि अचानक लड़खड़ा कर मुख्य मार्ग पर ही गिर गया। मुख्य मार्ग पर गिरते ही डाला से चोपन की तरफ जा रही एक अज्ञात वाहन के चपेट में आते ही सिर कुचल कर मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद डाला पुलिस ने मृतक की शिनाख्त में जुटी रही।