Sonbhadra News : कोन में सपा कार्यकर्ताओं ने मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिवस
सपा कार्यकर्ताओं ने अपने नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष/ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 52 वा जन्मदिवस बढ़े ही धूमधाम से ब्लाक अध्यक्ष संतोष पासवान के अध्यक्षता में चांचीकला पुल के पास केक काटकर मनाया।

sonbhadra
7:27 PM, July 1, 2025
पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)
कोन (सोनभद्र) । सपा कार्यकर्ताओं ने अपने नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष/ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 52 वा जन्मदिवस बढ़े ही धूमधाम से ब्लाक अध्यक्ष संतोष पासवान के अध्यक्षता में चांचीकला पुल के पास केक काटकर मनाया।
जन्मदिवस के मनानें पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सपा अखिलेश यादव का आज 52 वां जन्मदिन है जिनके लम्बी आयु की सभी ने कामना करते हुए कहा कि युवा का मसिहा माने जाने वाले हम सब के नेता प्रदेश के विकास व हर शोषित वंचित लोगों का हक दिलाने के लिए निरंतर आवाज उठाते रहते हैं । सभी पीडीए परिवार एकजुट होकर अखिलेश यादव को सत्ता दिलाने का काम करेंगे ताकि प्रदेश व देश का विकास हो सके, कार्यकर्ताओं ने केक काटकर धूमधाम से जन्मदिवस मनाया,इस मौके पर मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर जायसवाल, ब्लांक अध्यक्ष संतोष पासवान, राममनोहर यादव,चन्दन शर्मा, प्रमोद भारती, जोखन यादव, राजेन्द्र, राकेश चौधरी, नवाज शरीफ, बाबूलाल यादव समेत दर्जनों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।