Sonbhadra News : यूपी बोर्ड के टॉपर्स को ABVP ने किया सम्मानित
यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट की परीक्षा में सोनभद्र जिले में टॉप टेन में स्थान बनाने वाले तीन टॉपर्स क़ो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने आज सम्मानित किया। इस दौरान टॉपर्स क़ो अखिल भारतीय..

टॉपर्स क़ो सम्मानित करते ABVP के प्रतिनिधिगण....
sonbhadra
4:16 PM, April 27, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट की परीक्षा में सोनभद्र जिले में टॉप टेन में स्थान बनाने वाले तीन टॉपर्स क़ो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने आज सम्मानित किया। इस दौरान टॉपर्स क़ो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वर्षों की ध्येय यात्रा पुस्तक एवं स्वामी विवेकानंद जी का चित्र देकर सम्मानित किया गया।
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में जिले में टॉप टेन में स्थान बनाने वाले तीन टॉपर्स रॉबर्ट्सगंज निवासी सोनाक्षी सिंह (प्रथम स्थान), दिव्यांश केशरी (तृतीय स्थान) व हर्ष कुमार पाठक (पांचवां स्थान) से भेंट कर उन्हें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वर्षों की ध्येय यात्रा पुस्तक एवं स्वामी विवेकानंद जी का चित्र देकर सम्मानित किया एवं उनका उत्साह वर्धन किया।
इस दौरान प्रदेश सह मंत्री शशांक मिश्रा ने कहा कि "विद्यार्थी इस देश क़ा भविष्य हैं, जो राष्ट्र क़ो सही दिशा में ले जानें क़ा कार्य करते हैं व साथ में उन्हें अच्छे प्राप्तांक प्राप्त करने हेतु उन्हें शुभकामनाएं भी दिया और भविष्य में शैक्षिक क्षेत्र में अभाविप द्वारा निरंतर किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया।"
इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनमोल सोनी, तहसील संयोजक राहुल जालान, विभाग छात्रा प्रमुख प्रिया कौर, संगठन मंत्री विवेक व प्रिंस सिंह उपस्थित रहे।