Sonbhadra News : ग्रीन गर्ल्स की टीम ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 9 जुलाई को हरि शंकरी दिवस के रूप में चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान के क्रम में ग्रीन गर्ल्स की टीम ने भी वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान.....

वृक्षारोपण करती ग्रीन गर्ल्स की टीम....
sonbhadra
11:06 PM, July 9, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 9 जुलाई को हरि शंकरी दिवस के रूप में चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान के क्रम में ग्रीन गर्ल्स की टीम ने भी वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान ग्रीन गर्ल्स की टीम ने पीपल, पाकड़ और बरगद के वृक्ष को एक साथ संयुक्त रुप से लगाने का तथा संरक्षण का संकल्प लिया।
आज दोपहर में ग्रीन गर्ल्स टीम ने मेंहुडी गाँव स्थित तालाब के तट पर शिव मंदिर के पास हरिशंकरी पौधा लगाया इसके अतिरिक्त गाँव में नीम, जामुन, बेल, अमरूद, कांजी, जैसे वृक्षों क़ो रोपित किया गया। इस दौरान ग्रीन गर्ल्स की टीम ने ग्रामीण मनोरमा क़ो इन पौधों को अपने पुत्र के समान देखभाल करने का आग्रह किया।
इस कार्यक्रम में सहयोगी टीम सदस्य में डाॅ0 वीणा सिंह, अनीता गुप्ता, डाॅ0 मीनाक्षी सिंह, ममता गुप्ता, बीना गुप्ता, अंकिता केजरीवाल, रितु अग्रवाल, डॉ0 नम्रता, संगीता सोनी, जय लक्ष्मी, अनामिका सिंह, अर्चना जैसवाल, अर्चना मिश्रा आदि ने विशेष सहयोग दिया।