Sonbhadra News : अवैध परिवहन करते पकड़ा गया ट्रैक्टर ट्राली
जुगैल थाना क्षेत्र के बड़गवा में रविवार दोपहर अचानक दौरे पर निकले एसडीओ ओबरा मयंक पांडे ने अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर को पकड़ा, जिसमें बोल्डर (क्रीची) लोड था ।

पकड़ा गया अवैध परिवहन में लिप्त ट्रैक्टर
sonbhadra
6:05 PM, May 4, 2025
घनश्याम पांडेय (संवाददाता)
जुगैल थाना क्षेत्र के बड़गवा में रविवार दोपहर अचानक दौरे पर निकले एसडीओ ओबरा मयंक पांडे ने अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर को पकड़ा, जिसमें बोल्डर (क्रीची) लोड था । जिसे बाद में एसडीओ ने जुगैल रेंजरी में ले जाकर सीज की कार्रवाई करते हुए उनके ऊपर केस काट दिया ।
आपको बतादें कि इससे पहले भी क्षेत्र में कई बार इसकी शिकायत मिल चुकी थी, जिस पर आज मौके पर कार्यवाही की गई ।